×

OMG! इस जेल के आगे महल फेल, 3,000 डॉलर के अपार्टमेंट की तरह दिखता है

टर पर Darrell owens नाम के एक यूजर ने जेल के कुछ फोटो शेयर की है। इस फोटो को शेयर करते हुए यूजर ने लिखा है, “सैन फ्रांसिस्को में नॉर्डिक जेल सेल 3,000 डॉलर के अपार्टमेंट की तरह दिखते हैं।“

Newstrack
Published on: 14 Dec 2020 3:03 PM IST
OMG! इस जेल के आगे महल फेल, 3,000 डॉलर के अपार्टमेंट की तरह दिखता है
X
OMG! इस जेल के आगे महल फेल, 3,000 डॉलर के अपार्टमेंट की तरह दिखता है

नई दिल्ली: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक जेल की फोटो खूब वायरल हो रही है, जो देखने में बिल्कुल भी जेल जैसा नहीं लगता है। क्या आपने कभी जेल को शानदार अपार्टमेंट से भी ज्यादा खुबसूरत देखा है? नहीं न, तो आइए आपको दिखाते है एक ऐसा जेल जो किसी शानदार अपार्टमेंट से भी ज्यादा खुबसूरत है...

ट्विटर यूजर ने शेयर किया शानदार जेल का फोटो

बता दें कि ट्विटर पर Darrell owens नाम के एक यूजर ने जेल के कुछ फोटो शेयर की है। इस फोटो को शेयर करते हुए यूजर ने लिखा है, “सैन फ्रांसिस्को में नॉर्डिक जेल सेल 3,000 डॉलर के अपार्टमेंट की तरह दिखते हैं।“ जानकारी के लिए आपको बता दें कि नॉर्डिक देशों में डेनमार्क, नॉर्वे, स्वीडन, फिनलैंड और आइसलैंड आते हैं।



3,000 डॉलर के अपार्टमेंट जैसा है ये जेल

तस्वीरों के बारे में बताते हुए Darrell owens लिखते हैं, “ पहली दो तस्वीरें सेल की हैं। बाद के 2 से 12 कैदियों के लिए सामान्य क्षेत्र हैं। 3,000 डॉलर के अपार्टमेंट को देखकर यह कहा जा सकता है कि आधुनिक आवास, अमेरिकी जेलों की तरह अमानवीय काल कोठरी नहीं। एसएफ का किराया उच्च नहीं है क्योंकि अपार्टमेंट अच्छे हैं, लेकिन क्योंकि आवास की कमी है।“

यह भी पढ़ें: Sonia Gandhi: राजनीति की सबसे सफलतम बहू, जाने इटली से भारत का सफर

हजारों, लाखों ने किया है रिट्वीट और लाइक

इस शानदार जेल की फोटो को अब तक करीब 25 हजार लोग रिट्वीट और लगभग 1.75 हजार लोग लाइक कर चुके है। इस फोटो को देखकर एक यूजर ने लिखा, “यह मेरे द्वारा किए गए किसी भी अपार्टमेन्ट की तुलना में कहीं अधिक लग्जरी लग रहा है जो मैं यहाँ स्विटजरलैंड में रहता था।“



अमेरिका और स्वीडन की जेल की भी शेयर की फोटो

ट्विटर यूजर Darrell owens अमेरिका और स्वीडन की जेल की तस्वीर शेयर करते हुए पूछा- अगर आपका मकसद लोगों का पुनर्वास करना और उनको आपराधिक जिंदगी से दूर करना है तो किस जेल के वातावरण से बेहतर रिजल्ट मिलेगा?

यह भी पढ़ें:हाथी का कमाल: किया ऐसा काम, बटोर रहा है खूब वाहवाही, आप भी देखें video



दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story