×

गर्लफ्रेंड को प्रपोज के लिए इस युवक ने PM से मांगा हेलिकॉप्टर, मिला ये मजेदार जवाब

ओडिशा के एक यूजर ने पीएम को टैग करते हुए हेलिकॉप्टर की मांग कर डाली। उसने पीएम को लिखा कि उसे अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज करना है। उसने ऐसा ट्वीट कई बार किया।

Aditya Mishra
Published on: 8 Jun 2019 9:16 PM IST
गर्लफ्रेंड को प्रपोज के लिए इस युवक ने PM से मांगा हेलिकॉप्टर, मिला ये मजेदार जवाब
X

नई दिल्ली: ओडिशा के एक यूजर ने पीएम को टैग करते हुए हेलिकॉप्टर की मांग कर डाली। उसने पीएम को लिखा कि उसे अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज करना है। उसने ऐसा ट्वीट कई बार किया।

इसके बाद हाल ही में बीजेपी के प्रवक्ता बने बैजंत जय पांडा ने रिप्लाई किया और उसे हेलिकॉप्टर से ना जाने की सलाह दी। और बिना हेलिकॉप्टर से प्रपोज करने के फायदे भी बता दिए।



पांडा ने लिखा कि आपने कई बार इसके लिए अनुरोध किया। लेकिन आपको बिना हेलिकॉप्टर के प्रपोज करना चाहिए, ताकि रिस्पॉन्स देते समय वह बाहरी चीजों से मुक्त रहे।



हालांकि पांडा ने यह वादा जरूर कर दिया कि अगर वह प्रपोज को स्वीकार करती है तो शादी के दिन मैं स्वयं आपको हेलिकॉप्टर पर बिठाऊंगा।

ये भी पढ़ें...विक्की ने कटरीना को प्रपोज कर दिखाया था कौशल, आज हैप्पी वाला बर्थडे है

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story