×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

यूपी में अब तक 930 ट्रेन से 12.33 लाख लोगों को प्रदेश में लाया गया

अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि गोरखपुर में अब तक 153 ट्रेन से 1,86,741 कामगार एवं श्रमिक आये हैं। लखनऊ में 66 ट्रेन के माध्यम से 84,299 लोग आए हैं।

SK Gautam
Published on: 22 May 2020 7:43 PM IST
यूपी में अब तक 930 ट्रेन से 12.33 लाख लोगों को प्रदेश में लाया गया
X

लखनऊ: देश में सबसे अधिक प्रवासी कामगार उत्तर प्रदेश में आये हैं। प्रदेश में अब तक 1199 ट्रेन के माध्यम से लगभग 16.50 लाख से अधिक प्रवासी कामगार एवं श्रमिक को लाये जाने की व्यवस्था की गई है, इनमें से अब तक 930 ट्रेन से 12.33 लाख लोगों को प्रदेश में लाया जा चुका है। जबकि आज 117 ट्रेन आ रही हैं जो अगले 24-48 घंटे में प्रदेश के विभिन्न जनपदों में पहुंच जाएंगी। सभी जनपदों के जिलाधिकारी द्वारा सम्बंधित जनपदों में ट्रेन से आ रहे प्रवासी श्रमिकों का स्वास्थ्य परीक्षण कराकर उनको उनके घर तक पहुंचाया जा रहा है।

गोरखपुर में अब तक 153 ट्रेन से 1,86,741 कामगार एवं श्रमिक आये हैं

अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि गोरखपुर में अब तक 153 ट्रेन से 1,86,741 कामगार एवं श्रमिक आये हैं। लखनऊ में 66 ट्रेन के माध्यम से 84,299 लोग आए हैं। वाराणसी में 57, आगरा में 10, कानपुर में 13, जौनपुर में 71, बरेली में 10, बलिया में 37, प्रयागराज में 42, रायबरेली में 17, प्रतापगढ़ में 41, अमेठी में 13, मऊ में 24, अयोध्या में 30, गोण्डा में 54, उन्नाव में 26, बस्ती में 45 ट्रेन जबकि आजमगढ़ में 27, कन्नौज में 02, गाजीपुर में 11, बांदा में 15, सुल्तानपुर में 21, बाराबंकी में 10, सोनभद्र में 02, अम्बेडकरनगर में 15, हरदोई में 14, सीतापुर में 6, फतेहपुर में 6, फर्रूखाबाद में 01, कासगंज में 8, चंदौली में 08, मानिकपुर (चित्रकूट) में 01, एटा में 01, जालौन में 02, रामपुर में 01, शाहजहांपुर में 01, अलीगढ़ में 05, मिर्जापुर में 05, देवरिया में 40, सहारनपुर में 2, चित्रकूट में 01, बलरामपुर में 11, झांसी में 3 टेªन आ चुकी हैं। कौशांबी, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, इटावा, कुशीनगर, हमीरपुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी में भी ट्रेन आ रही हैं।

ये भी देखें: राहुल की चेतावनी: मोदी सरकार पर बोला हमला, नहीं किया ये तो आएगी आर्थिक तबाही

गुजरात से 379 ट्रेन से 5,36,873 लोग

अवस्थी ने बताया कि प्रदेश में गुजरात से 379 ट्रेन से 5,36,873 लोग, महाराष्ट्र से 192 ट्रेन से 2,46,954 लोग, पंजाब से 159 ट्रेन से 1,80,873 श्रमिकों को लेकर प्रदेश में आ चुकी हैं। इसके साथ ही तेलंगाना से 12, कर्नाटक से 35, केरल से 09, आन्ध्र प्रदेश से 03, तमिलनाडु से 13, मध्य प्रदेश से 02, राजस्थान से 30, गोवा से 07, दिल्ली से 47, छत्तीसगढ़ से 01, पश्चिम बंगाल से 01 ट्रेन तथा उत्तर प्रदेश से 40 ट्रेन के माध्यम से प्रदेश के विभिन्न जनपदों में श्रमिकों को पहुंचाया गया है।

ये भी देखें:BJP नेता का निधन: पार्टी में शोक की लहर, पूर्व सांसद भी रह चुके हैं



\
SK Gautam

SK Gautam

Next Story