×

इस जिले के कंट्रोल रूम में 120 लोगों ने दर्ज कराईं ऐसी समस्याएं

21 दिनों के लिए घोषित लॉकडाउन को अभी तीन दिन ही बीते हैं कि कई लोगों के सामने भोजन की भी समस्या खड़ी हो गई है। कारण, बाहर निकलने में पुलिस का खौफ है या फिर मोहल्ले की दुकानें बंद हैं।

Dharmendra kumar
Published on: 27 March 2020 11:09 PM IST
इस जिले के कंट्रोल रूम में 120 लोगों ने दर्ज कराईं ऐसी समस्याएं
X

कन्नौज: 21 दिनों के लिए घोषित लॉकडाउन को अभी तीन दिन ही बीते हैं कि कई लोगों के सामने भोजन की भी समस्या खड़ी हो गई है। कारण, बाहर निकलने में पुलिस का खौफ है या फिर मोहल्ले की दुकानें बंद हैं। कुछ लोगों ने पुलिस की पिटाई को आंखों से देख लिया तो काम पड़ने पर बाहर निकलने में भी कतरा रहे हैं। ऐसे लोगों ने कंट्रोल रूम को फोन करके राशन की खरीदारी करने की गुहार लगाई है।

शहर के मोहल्ला कुतुलूपुर निवासी सुरेंद्र तिवारी ने कंट्रोल रूम के नंबर 05694-235898 व 236836 पर बताया कि उनके यहां राशन सामग्री नहीं है, जिसकी वजह से परिवार को भोजन नहीं करा पा रहे हैं। इसकी व्यवस्था कराई जाए। इसी तरह मिरगावां क्षेत्र के चितरपुर्वा निवासी शिवरतन पाल ने भी समस्या बताई कि राशन की जरूरत है, लेकिन मिल नहीं पा रहा। बाहर पुलिस का पहरा है।

यह भी पढ़ें...UP सरकार ने औद्योगिक इकाइयों से कहा, श्रमिको का वेतन भुगतान करें

कंट्रोल रूम की ओर से घर-घर सामग्री पहुंचाने वाले दुकानदारों के संपर्क नंबर देकर समस्या का निस्तारण किया गया। तीन दिनों में शिकायतों का आंकड़ा 120 पार हो रहा है। दूसरी ओर कुछ लोगों ने महाराष्ट्र, सऊदी अरब, राजस्थान व दिल्ली से गांव व कस्बों में आने की सूचना भी दी है। कुछ के बीमार होने का भी जिक्र किया है।

कंट्रोल रूम का बदला गया कक्ष

जगह सीमित होने की वजह से विकास भवन में चल रहे कंट्रोल रूम का स्थान बदलकर बड़े कक्ष में कर दिया गया है। शुक्रवार को कक्ष में रखा पहले से फर्नीचर आदि निकालने का काम चलता रहा। साफ-सफाई भी हुई। अब दूसरे गेट के निकट कार्यालय पहुंच गया है। कर्मचारियों के बीच सोशल डिसटेंस व अधिक लोगों की ड्यूटी को लेकर यह निर्णय लिया गया है।

यह भी पढ़ें...घर बैठे ‘कोरोना प्रतियोगिता’ में हों शामिल और जीतें ये इनाम

कॉल कर सैनेटाइजर मांगा

कंट्रोल रूम में मास्क व सैनेटाइजर मांगने वाले भी फोन आ रहे हैं। शुक्रवार को हसेरन क्षेत्र के देवपाल सिंह ने कहा कि उसे सैनेटाइजर मुहैया कराया जाए। उनसे कहा गया जैसे ही सुविधा शुरू होगी, लाभ मिलेगा।

जारी किए गए हैं घर-घर सामग्री पहुंचाने वाले पास

लॉकडाउन में राशन, फल, सब्जी व दूध की दिक्कत न हो और दुकान पर भीड़ न लगे, इसे रोकने के लिए जिला प्रशासन की ओर से घर-घर सामग्री पहुंचाने की व्यवस्था शुरू की गई है। तहसील सदर क्षेत्र के तकरीबन 400 लोगों ने पास बनवाए हैं।

यह भी पढ़ें...कोरोना वायरस ने ली इस सुपरस्टार की जान, फिल्म में निभाया था अहम रोल

तहसीलदार सदर अरविंद कुमार ने बताया कि दुकानों पर एक साथ कई लोग सामान खरीदने पहुंच जाते हैं, इससे कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने का काफी खतरा बढ़ जाता है। इसे रोकने के लिए ही दैनिक जरूरत वाली सामग्री डोर-टू-डोर पहुंचाने की व्यवस्था शुरू की गई है। इसके लिए ही दुकानदारों को पास जारी किए गए हैं।

नायब तहसीलदार भूपेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि सदर तहसील क्षेत्र में अब तक सब्जी के लिए 120, फल के लिए 71, परचून के लिए 126 व दूध के लिए 70 लोगों ने पास बनवाए हैं। यह लोग ठेली व रिक्शा से गली, मोहल्लों व घरों पर जरूरी सामग्री पहुंचाएंगे। शुक्रवार को भी किराना सामान, दूध, ब्रेड आदि सामग्री बिक्री के लिए दुकानदार अपने-अपने पास बनवाते रहे।



Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story