जेल में महामारी: बंदियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से मचा हड़कंप

कारागार में एक भी कोरोना संक्रमित कैदी हवालाती व सजायाफ्ता नहीं है। कोरोना संक्रमित पाये गये सभी हवालाती है तथा अस्थायी जेल में बंद हैं।

Newstrack
Published on: 21 Sep 2020 11:44 AM GMT
जेल में महामारी: बंदियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से मचा हड़कंप
X

एटा: जनपद स्थित जिला कारागार में आज दस कैदी कोरोना पॉजिटिव पाये जाने से हड़कंप मच गया। जेल अधीक्षक पी पी सिंह ने बताया कि जिला कारागार पूर्णतः सुरक्षित है। कारागार में एक भी कोरोना संक्रमित कैदी हवालाती व सजायाफ्ता नहीं है। कोरोना संक्रमित पाये गये सभी हवालाती है तथा अस्थायी जेल में बंद हैं। सभी 73 हवालातियों का आर टी पी सी आर टैस्ट चार दिन पहले कराया गया था। जिसकी जांच रिपोर्ट कल प्राप्त हुई है। जिसमें पांच हवालाती संक्रमित पाए गए। उसके बाद ऐहतियात के तौर पर 80 हवालातियों का फिर से टेस्ट कराया गया। जो जिला चिकित्सालय एटा में एंटीजन टेस्ट किया गया। उसमें दस लोगों को संक्रमित पाया गया।

जिला कारागार में कैदियों के संक्रमित पाए जाने से हड़कंप

उसके बाद 80 में से 70 लोगों को टैस्ट के बाद निगेटिव पाये जाने के बाद मुख्य जिला कारागार में दाखिल किया गया है। मुख्य चिकित्साधिकारी अरविन्द गर्ग ने बताया कि एटा के अस्थाई कारागार में बीते 24 घंटों में विभिन्न क्षेत्रों से आए 90 लोगों में से 15 बंदी संक्रमित पाए गए हैं। सभी को एल टू होस्पीटल बागवाला व एल वन चुरथरा में भर्ती कराया गया है।

ये भी पढ़ें- UP ने हर क्षेत्र में किया विकास, बनाया 20 हजार एकड़ का अपना लैंड बैंक: CM योगी

Corona In District Jail कोरोना से मचा हड़कंप (फाइल फोटो)

आपको बताते चलें कि आज से दो माह पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी व जेल अधीक्षक के आकड़ो के अनुसार जिला कारागार में जेलर के अनुसार जेल में कोरोना संक्रमितों की संख्या 30 है। जबकि मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से जारी लिस्ट के अनुसार कोरोना संक्रमितों की संख्या 51 हो गई है। यह अंतर कहां से और कैसे आ रहा है यह अभी कोई भी स्पष्ट नहीं कर सका है।

जनपद में लगातार बढ़ रहा कोरोना संक्रमण

corona कोरोना से मचा हड़कंप (फाइल फोटो)

जिला कारागार में बंदियों के संक्रमित पाये जाने से पूरे जेल प्रशासन व जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है। हालांकि प्रशासन ने ऐसे बंदियों के रहने की व्यवस्था अलग हॉस्पिटल में कर दी गयी है। जनपद में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। जनपद में स्वास्थ्य विभाग व नगर पालिका की व्यवस्थाओं के सही न होने से संक्रमितों की संख्या कम होने या रूकने का नाम हो नहीं ले रही है।

ये भी पढ़ें- IPL 2020: आज कोहली-वॉर्नर के बीच टकराव, जाने RCB-SRH की मजबूत कड़ी

जनपद में जिलाधिकारी सुखलाल भारती के कोरोना संक्रमित होने के बाद जनपद की कमान अलीगढ़ मंडल की अपर आयुक्त कंचन सरन को सौपी गयी है। यह काफी तेज तर्रार अधिकारियों में गिनी जाती हैं। यह एटा में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को रोकने तथा उसमें रोकने में सहयोग न करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों की नकेल कस पाती हैं या नहीं।

रिपोर्ट- सुनील मिश्रा

Newstrack

Newstrack

Next Story