TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

डबल मर्डर से दहला मुरादाबाद, दो घंटे में दो लोगों की हत्या से मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। मुरादाबाद के थाना गलशहीद और कटघर क्षेत्र में अपराधियों ने 2 घंटे के भीतर ही एक अधिवक्ता और एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी। दो हत्याओं की खबर के बाद इलाके में सनसनी फेल गई।

Monika
Published on: 23 Dec 2020 10:06 PM IST
डबल मर्डर से दहला मुरादाबाद, दो घंटे में दो लोगों की हत्या से मचा हड़कंप
X
2 घटें में 2 लोगों की मौत, अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ चलाई गोलियां

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। मुरादाबाद के थाना गलशहीद और कटघर क्षेत्र में अपराधियों ने 2 घंटे के भीतर ही एक अधिवक्ता और एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी। दो हत्याओं की खबर के बाद इलाके में सनसनी फेल गई।

घर के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगवाए थे

प्रॉपर्टी डीलर मसरूर मुरादाबाद के थाना मुगलपुरा क्षेत्र में रहता था, मसरूर ने 15 वर्ष पहले अपने ही घर के सामने रहने वाली एक युवती से प्रेम विवाह किया था। प्रेम विवाह के बाद से ही मसरूर के ससुराल के लोग उससे रंजिश रखते थे, रंजिश को देखते हुए मसरूर ने अपने घर के आस-पास कई स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए थे, ताकि कोई उसके ऊपर हमला न कर दे। लेकिन कल शाम 7 बजे जब वह थाना गलशहीद क्षेत्र में एक डॉक्टर के यहां अपनी बेटी की दवाई लेने गया था, तो रास्ते में घात लगाये बदमाशों ने उसे रोक कर गोली मार दी। गोली लगने से मसरूर की मौके पर ही मौत हो गई।

बहन ने खोला राज़

प्रॉपर्टी डीलर मसरूर की बहन हुस्न आरा ने से बात करते हुए कहा कि मसरूर के ससुराल के लोग उनके भाई से रंजिश रखते थे, इससे पहले भी कई बार उनके दोनों भाइयों पर हमला हो चुका है और इस बार भी उन्हें शक है कि उनके भाई मसरूर के साले ने ही मसरूर की हत्या की है।

अज्ञात बदमाशों ने चलाई गोलियां

वहीं थाना कटघर क्षेत्र के सूर्य नगर में एलएलबी की पढ़ाई करने के बाद एक अधिवक्ता के पास प्रैक्टिस कर रहे रवि यादव की भी रात 9 बजे घर के बाहर अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। रवि घर से बाहर दूध लेने के लिये निकला था, तभी अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोली चलाकर रवि यादव की हत्या कर दी। दो थाना क्षेत्र में गोली मारकर की गई दो-दो हत्याओं से हड़कंप मच गया।

ये भी पढ़ें: वाराणसी: पूर्वांचल के किसानों को लगा पँख, ओमान के निर्यातकों से हुआ करा

अपराधियों के हौसले बुलंद

मुरादाबाद पुलिस के अधिकारी इस मामले में अभी कुछ भी कहने से बच रहे हैं और उनका कहना है कि जांच की जा रही है जल्द ही दोनों ही हत्याओं के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा, लेकिन जिस तरहां मुरादाबाद में एक के बाद एक 2 घंटे के बीच गोली मारकर एक प्रॉपर्टी डीलर और एक अधिवक्ता की हत्या की गई है इससे साफ लगता है कि मुरादाबाद में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और उन्हें पुलिस का ज़रा सा भी खौफ नहीं है।

शाहनवाज़ खान

ये भी पढ़ें: लखनऊ में 110 साल पुरानी चर्च, क्या आपको पता है यहां हथियार पर नहीं थी मनाही



\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story