×

अभी-अभी भयानक हादसा: एक साथ हुई इतनी मौतें, मंजर देख मचा कोहराम

उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में शनिवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में तीन लोगों के मौत के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक़, यहां तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गयी।

Shivani
Published on: 25 July 2020 6:49 PM IST
अभी-अभी भयानक हादसा: एक साथ हुई इतनी मौतें, मंजर देख मचा कोहराम
X

महोबा: उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में शनिवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में तीन लोगों के मौत के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक़, यहां तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गयी। जिसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गयी और एक अन्य गंभीर घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी तो मौके पर पुलिस ने पहुंच कर आगे की कार्रवाई की।

भीषण सड़क हादसे में तीन की मौत :

मामला यूपी के महोबा जिले का है, जहां श्रीनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कानपुर सागर हाईवे पर शनिवार की शाम तेज रफ़्तार का कहर लोगों की जिंदगियों पर बरपा। दरअसल, कानपुर सागर हाईवे पर एक तेज रफ़्तार कार अचानक अनियंत्रित हो कर पलट गयी। कार में चार लोग सवार थे। हादसा इतना भयानक था कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं एक अन्य घालय हो गया।

ये भी पढ़ेंः फैसिलिटी सेंटर बनाकर भूला प्रशासनः गंदगी का साम्राज्य, टाइम पर खाना नहीं

एक घायल, पुलिस ने पहुँचाया अस्पताल

आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी और कार में फंसे लोगों को निकलने का प्रयास किया। पुलिस और ग्रामीणों की मदद से एक घायल को कार से निकाल कर तत्काल अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया गया, वहीं अन्य शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

ये भी पढ़ेंः अमेरिका युद्ध को तैयार: चीन ने कर दी भयानक गलती, ट्रंप हुए आग-बबूला

कानपुर सागर हाईवे पर मिला था शव, सड़क दुर्घटना में मौत

बता दें महोबा में तीन दिन पहले भी भीषण सड़क हादसा हुआ था। कानपुर सागर नेशनल हाईवे पर ही कस्बा कबरई के बांदा चौराहे के समीप एक युवक का सड़क किनारे कुचला शव मिला था। अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत की आशंका जताई गयी। पुलिस शव की शिनाख्त में जुट गयी थी।आये दिन कानपूर सागर हाईवे पर सड़क हादसे होते रहते हैं।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shivani

Shivani

Next Story