×

Balrampur News: बलरामपुर में रोपित होंगे 30 लाख पौधें, डीएफओ ने परखी तैयारी

Balrampur News: बलरामपुर में वर्षा ऋतु में जनपद के लिए निर्धारित किये गये लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत पौधरोपण के उद्देश्य से निर्धारित कर दी गई है।

Sanskar Yadav
Published on: 18 July 2023 8:59 PM IST
Balrampur News: बलरामपुर में रोपित होंगे 30 लाख पौधें, डीएफओ ने परखी तैयारी
X

Balrampur News: बलरामपुर में वर्षा ऋतु में जनपद के लिए निर्धारित किये गये लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत पौधरोपण के उद्देश्य से निर्धारित कर दी गई है। जिला प्रभागीय वनाधिकारी सोहेलवा वन्यजीव प्रभाग/सदस्य सचिव वृक्षारोपण समिति डॉ. सेम्मारन एम. ने बताया कि शासन द्वारा सभी विभाग को निर्धारित लक्ष्य के अनुसार पौधरोपण के लिए उपयुक्त स्थल का चयन करते हुए वर्षा से पूर्व ही गडढों की खुदाई, पौधों की उपलब्धता व रोपित गये पौधों की सुरक्षा इत्यादि के सम्बन्ध में कार्ययोजना तैयार कर बता दिया गया है। उन्होंने कहा कि विभागीय लक्ष्य के अनुसार शत प्रतिशत पौधारोपण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि, जिसके अनुसार प्रदेश में 22 जुलाई, 2023 को 30 करोड़ तथा 15 अगस्त, 2023 को 5 करोड़ पौधों का रोपड़ किया जायेगा।

ग्राम पंचायत में तैयार होगा ग्राम वन - डीएफओ

डीएफओ ने कहा कि जनपद में विभागवार पौधरोपड़ के लिए लक्ष्य निर्धारित कर बता दिया गया है। जिला में प्रत्येक ग्राम पंचायत में कम से कम एक हजार पौधा का ग्राम वन तथा नगर क्षेत्र में एक नंदनवन की स्थापना ग्राम विकास विभाग एवं नगर विकास विभाग द्वारा किया जायेगा। उन्होंने कहा कि 22 जुलाई को सुबह 06 बजे से शाम 06 बजे तक वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम को एक उत्सव के रूप में मनाया जायेगा तथा समस्त विभाग, सार्वजनिक उद्यम, निगम, बोर्ड आदि विभाग के प्रत्येक कर्मचारी एवं अधिकारी कम से कम 01 पौध का रोपण कर उसकी सुरक्षा का संकल्प लेंगें। उन्होंने बताया कि बेसिक शिक्षा तथा माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा जनपद में बाल पौधरोपण भण्डारा आयोजित कराया जायेगा, जिसमें छात्र-छात्राओं को फलदार-ग्राफ्टेड पौधे वितरित किये जायेंगें। इस दिन जनपद में 30 लाख पौधरोपण के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन के लिए आधे दिन सभी कार्यालय-विद्यालयों तथा अन्य संस्थाएं केवल वृक्षारोपण कार्य में सहयोग देंगें।

उन्होंने कहा कि समस्त विभागों द्वारा रोपित पौधों-पौध स्थल की सुरक्षा व्यवस्था एवं जिओ-टैगिंग तत्काल हरीतिमा ऐप के द्वारा विभागवार निर्दिष्ट यूजर आईडी एवं पासवर्ड के माध्यम से कराकर समस्त पौधरोपण की स्थलीय समीक्षा डिजीटल माध्यम से कराने में सहयोग किया जाए। प्रत्येक विभाग आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष कराये गये वृक्षारोपण की सिंचाई एवं सुरक्षा हेतु स्वयं जिम्मेदार होंगें। डीएफओ ने बताया है कि शासन एवं जिला प्रशासन द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों का अनुपालन समस्त विभागीय अधिकारी कराना सुनिश्चित करेंगें।



Sanskar Yadav

Sanskar Yadav

Next Story