TRENDING TAGS :
सावधान: इस रूट पर न करें ट्रेन से यात्रा, वरना झेलनी पड़ेगी फजीहत
स्लीपर वॉशेबल एप्रेन की मरम्मत के चलते 33 ट्रेनों को निरस्त करने का फैसला लिया गया हैै। 25 जून से 13 जुलाई तक गोमती एक्सप्रेस समेत 33 ट्रेनों को निरस्त किया जाएगा।
लखनऊ: ट्रेन से यात्रा करने वालों की मुश्किलें मंगलवार से बढ़ने वाली हैं। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन में स्लीपर वॉशेबल एप्रेन की मरम्मत के चलते 33 ट्रेनों को निरस्त करने का फैसला लिया गया हैै। 25 जून से 13 जुलाई तक गोमती एक्सप्रेस समेत 33 ट्रेनों को निरस्त किया जाएगा।
ये भी पढ़ें— CM फडणवीस ने नहीं चुकाया पानी का बिल, सरकारी आवास ‘वर्षा’ डिफॉल्टर घोषित
ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त
सियालदह-दिल्ली एक्सप्रेस (13119/20), गोमती एक्सप्रेस (12419/20), कानपुर-लखनऊ मेमू (64208/09), लखनऊ-सहारनपुर पैसेंजर (54251/52), लखनऊ-प्रयाग पैसेंजर (54253/54), लखनऊ-वाराणसी पैसेंजर (54255/56), लखनऊ-सुल्तानपुर पैसेंजर (54281/82), बाराबंकी-कानपुर मेमू (64235/36), लखनऊ-शाहजहांपुर मेमू (64221/22), सुल्तानपुर-लखनऊ पैसेंजर (54283/84), माल्दा-आनंद विहार एक्सप्रेस (14003/04), बरेली-प्रयाग एक्सप्रेस (14307/08), हरिहर एक्सप्रेस (14523/24), प्रयाग-बरेली पैसेंजर (54377/78), प्रतापगढ़-लखनऊ पैसेंजर (54293/94), लखनऊ-झांसी पैसेंजर (51813/14) व लखनऊ-रहीमाबाद पैसेंजर(54201) रद्द रहेंगी।
ये भी पढ़ें— बांग्लादेश में बड़ा ट्रेन हादसा, 4 की मौत 150 से अधिक घायल
ये ट्रेनें जंक्शन से चलेंगी
ब्लॉक लिए जाने तक 15715/16 गरीब नवाज एक्सप्रेस, 14235/36 बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस, 13307/08 गंगा-सतलज एक्सप्रेस व 14649/50 सरयू-यमुना एक्सप्रेस जंक्शन से चलेंगी। वहीं, 11123/24 ग्वालियर-बरौनी मेल व 15705/06 हमसफर एक्सप्रेस ऐशबाग व आलमनगर के रास्ते चलेगी। इसके अलावा 14673/74 शहीद एक्सप्रेस व 19269/70 मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस बुढ़वल-सीतापुर होकर चलेंगी। 13257/58 राजेंद्रनगर-आनंद विहार जनसाधारण एक्सप्रेस कानपुर इलाहाबाद के रास्ते चलाई जाएगी।
ये भी पढ़ें— लखनऊ: ये हैं मुख्यमंत्री योगी के मुख्य आगामी कार्यक्रम
वहीं, मुरादाबाद मंडल के बरेली स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नंबर तीन के ट्रैक की मरम्मत का काम भी मंगलवार से शुरू होगा, जो नौ जुलाई तक चलेगा। ऐसे में जनता एक्सप्रेस, दिल्ली-फैजाबाद एक्सप्रेस और आनंद विहार-दानापुर जनसाधारण एक्सप्रेस 25 जून से 10 जुलाई तक निरस्त रहेंगी।