TRENDING TAGS :
यूपी में हाहाकार: महामारी से डरे सहमे लोग, संख्या 37914 पहुंची
यूपी में इस समय कन्टेनमेंट जोन में कोरोना पाॅजिटिव लोगों की संख्या 37,914 है। इसके अलावा हाॅटस्पाॅट वाले बस्तियों की अनुमानित जनसंख्या 87,52,630 के सापेक्ष 15,587 डोर स्टेप डिलिवरी मिल्क बूथ के द्वारा दूध वितरित किया गया है।
लखनऊ। यूपी में इस समय कन्टेनमेंट जोन में कोरोना पाॅजिटिव लोगों की संख्या 37,914 है। इसके अलावा हाॅटस्पाॅट वाले बस्तियों की अनुमानित जनसंख्या 87,52,630 के सापेक्ष 15,587 डोर स्टेप डिलिवरी मिल्क बूथ के द्वारा दूध वितरित किया गया है। डोर स्टेप डिलिवरी ‘फल, सब्जी आदि’ कुल 19,264 वाहन लगाये गये हैं। उन्होंने बताया कि डोर स्टेप डिलिवरी वाले प्रोविजन स्टोर की संख्या 16,786 है। प्रोविजन स्टोर के माध्यम से डिलिवरी करने वालों की संख्या 16,785 है। हाॅट स्पाॅट क्षेत्रों में सामुदायिक किचन चल रहेहैं। जबकि इन बस्तियों में 22,46,529 राशन कार्डो पर खाद्यान्न वितरण किया गया है।
ये भी पढ़ें...मौसम विभाग का अलर्ट: इस दिन होगी घनघोर बारिश, इन इलाकों में आ सकती है बाढ़
उत्तर प्रदेश देश में प्रथम स्थान पर
यह बात आज यहां अपर मुख्य सचिव गृह अवनीष कुमार अवस्थी ने दी। उन्होंने बताया कि इसके अलावा सरकारी संस्थाओं एवं सामुदायिक किचन के माध्यम से 1,088 नागरिकों को लाभान्वित तथा धार्मिक एवं स्वैच्छिक संस्थाओं के माध्यम से 296 नागरिकों को लाभान्वित किया गया है। उन्होंने बताया कि निर्माण कार्यों से जुडे़ 17.14 लाख श्रमिकों को द्वितीय किश्त का भी भुगतान किया जा चुका है।
अवस्थी ने बताया कि प्रदेश में कोविड-19 टेस्टिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है। प्रदेश में कल एक दिन में 1,38,378 सैम्पल की जांच की गयी। अब तक 50,80,205 सैम्पल की जांच की गयी है, जो अब तक का सर्वाधिक कोरोना टेस्टिंग का कीर्तिमान है। अब 50 लाख टेस्ट करने वाला उत्तर प्रदेश देश में प्रथम स्थान पर है।
ये भी पढ़ें...17 डॉल्फिन की मौत: मॉरिशस तट पर मचा हड़कंप, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान
ई-संजीवनी पोर्टल पर चिकित्सीय परामर्श
26,504 मरीज होम आइसोलेशन
उन्होंने बताया कि प्रदेश में विगत 24 घंटें में कोरोना के 5,463 नये मामले आये है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 52,309 कोरोना के एक्टिव मामले हैं, जिसमें 26,504 मरीज होम आइसोलेशन, 2348 लोग प्राइवेट हास्पिटल में तथा 245 मरीज सेमी पेड फैसिलिटी में तथा इसके अतिरिक्त शेष कोरोना संक्रमित एल-1, एल-2, एल-3 के कोरोना अस्पतालों में है। प्रदेश में अब तक 1,52,493 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।
9,82,09,365 लोगों का सर्वेक्षण
उन्होंने बताया कि प्रदेश में ई-संजीवनी पोर्टल का लगातार प्रयोग किया जा रहा है। कल 1,829 लोगों ने ई-संजीवनी पोर्टल का प्रयोग करते हुए डाॅक्टरों से सलाह ली। अब तक 45,296 लोगों ने ई-संजीवनी पोर्टल पर चिकित्सीय परामर्श प्राप्त किया।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में सर्विलांस की कार्यवाही के अन्तर्गत 2,86,433 सर्विलांस टीम द्वारा 1,95,34,268 घरों के 9,82,09,365 लोगों का सर्वेक्षण किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जा रही है और कोविड के साथ-साथ नाॅन कोविड केयर पर भी ध्यान दिया जा रहा है।
ये भी पढ़ें...GST मुआवजे के लिए राज्यों को मिले दो विकल्प, काउंसिल ने कही ये बात
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।