×

इस शहर में बनाया गया 400 बेड का क्वारैन्टाइन सेंटर, ऐसे होगा कोरोना का इलाज

सोमवार को विधायक पंकज सिंह, डीएम बीएन सिंह और सीएमओ डॉ. अनुराग भार्गव ने बनाए गए सेंटर का जाएजा लिया। क्वारैन्टाइन सेंटर में जिन देशों से लाए गए लोगों को रखा जाएगा इसको अभी गोपनीय रखा गया है।

SK Gautam
Published on: 16 March 2020 8:23 PM IST
इस शहर में बनाया गया 400 बेड का क्वारैन्टाइन सेंटर, ऐसे होगा कोरोना का इलाज
X

नोएडा: सेक्टर 39 नए जिला अस्पताल में सात देशों से आने वाले लोगों के लिए 400 बेड का क्वारैन्टाइन सेंटर बनाया गया है। यहां आने वाले लोगों को 14 दिन की निगरानी में रखा जाएगा। उनकी सैंपलिंग की जाएगी। इनमें से यदि कोई पाजिटिव आता है तो उसे आइसोलेशन वॉर्ड में शिफ्ट किया जाएगा। यह वॉर्ड ग्रेटरनोएडा के जिम्स व नोएडा के चाइल्ड पीजीआई में बनाए गए हैं।

सोमवार को विधायक पंकज सिंह, डीएम बीएन सिंह और सीएमओ डॉ. अनुराग भार्गव ने बनाए गए सेंटर का जाएजा लिया। क्वारैन्टाइन सेंटर में जिन देशों से लाए गए लोगों को रखा जाएगा इसको अभी गोपनीय रखा गया है। यहां लाए जाने वाले लोगों को लिए पूरी व्यवस्था की जाएगी। वे चिकित्सकों की निगरानी में रहेंगे। सेंटर में 200 बेड नए और अस्पताल 200 बेड स्टॉफ क्वाटर में बनाए गए है। अस्पताल को प्रत्येक दो घंटे के अंदर सेनेटाइज किया जाएगा। इसके लिए प्राधिकरण के 40 स्वास्थ्य कर्मी की डियूटी यहा लगा दी गई है।

निगरानी के बाद ही भेजा जाएगा घर

यहां लाए जाने वाले लोगों को 14 दिन तक निगरानी में रखा जाएगा। इसके बाद चिकित्सकों की सलाह के बाद ही उन्हें यहा से घर भेजा जाएगा। इस बात का पूरा ध्यान दिया जाएगा कि यहा से संक्रमण किसी भी तरह से बाहर नहीं निकले और न ही यहा लाए जाने वाले लोगों को परेशानी हो।

ये भी देखें: यहां पुलिस ने ऐसे किया बड़ी लूट का खुलासा, जानकर रह जायेंगे हैरान

विदेश से लौटने वाले कर्मी का लेगी रिकार्ड

शहर के लगभग 3000 कंपनियों में सोमवार से स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जागरूकता अभियान की शुरूआत की गई। सीएमओ डॉ. अनुराग भार्गव ने बताया विभाग की टीमों ने यहा कर्मचारियो से संवाद किया। कंपनियों में विदेश से लौटने वालों की जांच कराने की अपील की गई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच के दौरान विदेश से लौटने वालों का रिकॉर्ड लेगी। इस दौरान अगर किसी मीटिंग या अन्य इवेंट में कोई विदेशी शामिल हुआ है तो उस बारे में भी जानकारी लेकर कर्मचारियों की जांच की जाएगी।

ये भी देखें: Yes Bank से बड़ी खबरः RBI ने किया ये एलान, ग्राहकों में खुशी की लहर



SK Gautam

SK Gautam

Next Story