UP में सामने आए 431 कोरोना पॉजिटिव केस, 246 मरीज तबलीगी

पूरा देश इस समय कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से जूझ रहा है। जिसके चलते उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण से प्रभावित मरीजों की संख्या अब बढकर 431 हो गयी हे।

Aradhya Tripathi
Published on: 10 April 2020 1:47 PM GMT
UP में सामने आए 431 कोरोना पॉजिटिव केस, 246 मरीज तबलीगी
X

लखनऊ: पूरा देश इस समय कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से जूझ रहा है। वायरस का प्रकोप देश के हर राज्य में फ़ैल चुका है। जिसके चलते उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण से प्रभावित मरीजों की संख्या अब बढकर 431 हो गयी हे। अब तक प्रदेश के 40 जिलों से 431 कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए हैं। इनमें से 32 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।

प्रदेश में 246 मरीज तबलीगी

प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कुल पॉजिटिव पाये गए मरीजों में 246 मरीज तब्लीगी जमात के हैं। उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में 9442 आइसोलेशन बेड तथा 12119 क्वारेंटाइन बेड पूरी तरह से तैयार हैं। प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि पूरे प्रदेश में 8671 लोगों को मेडिकल क्वारेंटाइन में रखा गया है। उन्होंने बताया कि अब तक 9,041 लोगों का टेस्ट किया गया जिसमें से 8,250 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

ये भी पढ़ें- 48 घंटे में आराम, कारगर होगी अब ये दवा कोरोना के इलाज में

वहीं दूसरी तरफ अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि प्रथम चरण में 121 हॉटस्पॉट चिन्हित करके कार्यवाही की गई है। अब तक 124581 मकान चिन्हित करते हुए 758669 व्यक्तियों को चिन्हित किया गया है। इन हॉटस्पॉट क्षेत्र में 308 कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति हैं। एवं 1516 कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों में से 1433 व्यक्ति संस्थागत क्वारेंटाइन में रखे गये हैं। 704 स्थानों में बैरिकेटिंग की व्यवस्था तथा 1658 वाहनों का चालान करके 289 वाहनों को जब्त किया गया है।

अवनीश अवस्थी ने दी प्रदेश में व्यवस्था की जानकारी

ये भी पढ़ें- कोरोना फाइटर्स के लिए आगे आई हरियाणा सरकार, मेडिकल स्टाफ के लिए किया ऐसा

अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि 111 एफआईआर धारा 188 के अन्तर्गत आपदा प्रबंधन अधिनियम एवं एपिडेमिक अधिनियम में दर्ज की गई हैं। प्रदेश के हॉटस्पॉट क्षेत्रों में अधिवासित लोगों को 265 डोर स्टेप डिलिवरी मिल्क बूथ एवं मैन के द्वारा दूध वितरित किया जा रहा है। फल एवं सब्जी वितरण के लिए कुल 446 वाहन लगाये गये हैं। इन क्षेत्रों में 769 व्यक्तियों एवं 453 प्रोविजनल स्टोर के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की जा रही है। हॉटस्पॉट क्षेत्रों के लिए 41 सामुदायिक किचन चल रही हैं।

अवनीश अवस्थी की फ़ाइल फोटो

अवस्थी ने बताया कि प्रदेश में लॉक डाउन अवधि में पुलिस विभाग द्वारा की गयी कार्यवाही में अब तक धारा 188 के तहत 13,208 लोगों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज की गई। अब तक कुल 33,306 लोग गिरफ्तार किये गए। प्रदेश में अब तक 13,97,924 वाहनों की सघन चेकिंग में 20,287 वाहन सीज किये गये। चेकिंग अभियान के दौरान 5,87,82,764 रूपए का शमन शुल्क वसूल किया गया। आवश्यक सेवाओं हेतु कुल 1,58,920 वाहनों के परमिट जारी किये गये हैं।

ये भी पढ़ें- राहुल गांधी ने कोरोना वॉरियर्स के लिए कही दिल को छू लेने वाली ऐसी बात

अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि कालाबाजारी एवं जमाखोरी करने वाले 436 लोगों के खिलाफ 344 एफआईआर दर्ज करते हुए 143 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार फेक न्यूज पर कड़ाई से नजर रख रही है। फेक न्यूज के तहत अब तक 120 मामलों को संज्ञान में लेते हुए कार्यवाही की गई है।

Aradhya Tripathi

Aradhya Tripathi

Next Story