UP में कोरोना के मामले 4320 एक्टिव, 6344 मरीजों का इलाज हुआ पूरा

यूपी में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए राज्य सरकार लगातार अपनी कोशिश में लगी हुई है। जांच का काम जहां चल रहा है, वहीं कई मरीजों को ठीक भी किया जा चुका है।

Ashiki
Published on: 8 Jun 2020 2:02 PM
UP में कोरोना के मामले 4320 एक्टिव, 6344 मरीजों का इलाज हुआ पूरा
X

श्रीधर अग्निहोत्री

लखनऊ: यूपी में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए राज्य सरकार लगातार अपनी कोशिश में लगी हुई है। जांच का काम जहां चल रहा है, वहीं कई मरीजों को ठीक भी किया जा चुका है। प्रदेश में कल अब तक की एक दिन में सर्वाधिक की जांच की गयी। प्रदेश के 75 जनपदों में 4320 कोरोना के मामले एक्टिव हैं।

ये भी पढ़ें: रेलकर्मचारियों ने काला फीता लगाकर किया विरोध प्रदर्शन

प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि उन्होंने बताया कि अब तक 6344 मरीज पूरी तरह से उपचारित हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि कल 1296 पूल टेस्ट किये गयेे, जिसमें से 1113 पूल 5-5 सैम्पल के तथा 183 पूल 10-10 सैम्पल के थेे, जिसमें कुल 134 सैम्पल, 113, 5-5 के तथा 21, 10-10 के सैम्पल पाॅजिटिव पाये गये।

ये भी पढ़ें: जिला अस्पताल में कोरोना का कहर, चिकित्साधीक्षक समेत 4 कर्मचारी संक्रमित, फिर भी…

आशा वर्कर्स द्वारा अब तक 1389136 श्रमिकों से उनके घर पर जाकर सम्पर्क किया गया, जिनमें से 1299 लोगों में कोरोना जैसे लक्षण पाये गये हैं। उन्होंने बताया कि ग्राम एवं मोहल्ला निगरानी समितियों के द्वारा निगरानी का कार्य सक्रियता से किया जा रहा है। अब तक सर्विलांस टीम द्वारा 84,62,782 घरों के 4,30,90,178 लोगों का सर्वेक्षण किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोग्य सेतु ऐप से जो अलर्ट जनरेट आने पर कन्ट्रोल रूम द्वारा निरन्तर फोन किया जा रहा है। अब तक 67288 लोगों से सम्पर्क किया गया।

ये भी पढ़ें: 30 तक बढ़ा लॉकडाउन: अभी-अभी हुआ बड़ा ऐलान, सरकार ने लिया अहम फैसला

उन्होंने बताया कि ग्राम निगरानी समिति के कार्यों एवं होम क्वारंटीन किये गये लोगों द्वारा अनुपालन सुनिश्चित किये जाने के उद्देश्य से 18 जनपदों, जहां सबसे ज्यादा प्रवासी श्रमिक आये हैं, वहां के 4-4 गांवों का चयन कर कुल 1686 सामान्य निवासियों की जांच करायी गयी, जांच में सभी सैम्पल निगेटिव पाये गये।

ये भी पढ़ें: पराली को जलाएं नहीं, गोवंश आश्रय स्थल पर गायों के चारे के रूप में इस्तेमाल हो

दोस्तों देश-दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Ashiki

Ashiki

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!