×

बाइक सवार को बचाने में यात्रियों से भरी बस पलटी, 44 यात्री घायल, उपचार जारी

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि घायलों की संख्या करीब 40 से अधिक है किसी को फ्रैक्चर है तो कोई चोटिल हुआ है सभी घायलों को सीएचसी तुलसीपुर व जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार जारी है घटना में शामिल बस व क्षतिग्रस्त बाइक को कब्जे में लेकर कार्रवाई की जा रही है।

Shivakant Shukla
Published on: 25 March 2019 3:58 PM IST
बाइक सवार को बचाने में यात्रियों से भरी बस पलटी, 44 यात्री घायल, उपचार जारी
X

बलरामपुर: जिले के तुलसीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चैपुरवा के निकट बाइक सवार को बचाने में यात्रियों से भरी एक प्राइवेट बस पलट गई। बस में सवार करीब 55 से 60 यात्री सवार थे जिनमें 44 यात्री घायल हो गए।

घटना की सूचना मिलतें ही मौके पर पहुची पुलिस व स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस व अपने निजी वाहनों से घायलों को स्थानीय चिकित्सालय भर्ती कराया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक उपजिलाधिकारी, विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने अस्पताल में पहुचकर घटना की जानकारी ली।

ये भी पढ़ें— यूपी में सभी सीटों पर विपक्ष को घेरने की बीजेपी ने बनाई रणनीति

मामला जिले के तुलसीपुर क्षेत्र का है यहां ग्राम चयपुरवा के निकट यात्रियों से भरी एक बस जो कि गैसड़ी क्षेत्र की तरफ से बलरामपुर को आ रही थी सामने से आ रही एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गई। घायल यात्रियों के मुताबिक बस में 55 से 60 यात्री से सवार थे। बस में सवार 44 यात्री घायल हो गये। घटना में बाइक भी बस के चपेट में आ गई और क्षत्रिग्रस्त हो गयी। घटना में घायल 32 यात्रियों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तुलसीपुर में चल रहा है जबकि 14 घायलों का उपचार उनके परिजनों द्वारा प्राइवेट नर्सिंग होम में कराया जा रहा है।

सीएचसी अधीक्षक तुलसीपुर डा.सुमंत सिंह ने बताया कि उनके यहां कुल 32 लोग घ्यलावस्था लाये गये थे जिनमें से सात लोगों की गम्भीर स्थिति थी उन्हे जिलाअस्पताल रिफर कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें— नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने अपना नामांकन दाखिल कराया

घायलों में श्रीराम 62 वर्ष निवासी मदरहवा,राम लाल 35 वर्ष गनवरिया, राम आसरे 36वर्ष खुटहाना, राम अचल 50वर्ष पचपकड़ी, राजेश कुमार 20वर्ष विजयनगर, सलीम सिंह 50वर्ष तड़वा, मलहू 60वर्ष पूरेवक्श, लक्ष्मी देवी 40वर्ष नरायनपुर, शकीला 20वर्ष शंकरनगर, संजीव 42वर्ष देवरिया मुबारकपुर, जगतराम 40वर्ष रतनपुर, शिफारुनिशा 24वर्ष बरगदवा, छेदी 42वर्ष नरायन पुर महराजगंज, रामपुजारी 40वर्ष नरायनपुर, जगत नरायन 62वर्ष गठगौड, राजाराम 70वर्ष बिजय नगर, रघुनाथ 53वर्ष सेमरहन, शमीउल्ला 70वर्ष मध्यनगर, वेदप्रकाश 50वर्ष भैसहवा, सताना 24वर्ष भकुला, जकरुनिशा 35बरगदवा, अनिल 38वर्ष सिसहनिया, लक्ष्मी 30वर्ष सिसहनिया, तुफैल अहमद 40वर्ष भवरिया, सहजनी 23वर्ष बढईपुरवा, सलमान 24वर्ष बर्डपुर, इश्माइल 65वर्ष गनवरिया, रिजवान 26वर्ष गनवरिया, गुलफाम 7वर्ष गनवरिया,स्नेही 13वर्ष, परसपुर, सावित्री (पीआरडी) 24वर्ष गैसड़ी, निब्बर 24वर्ष शामिल हैं।

ये भी पढ़ें— डेढ़ माह से गायब किशोर की हत्या, ऐसे हुआ खुलासा, जानकर हो जाएंगे हैरान

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि घायलों की संख्या करीब 40 से अधिक है किसी को फ्रैक्चर है तो कोई चोटिल हुआ है सभी घायलों को सीएचसी तुलसीपुर व जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार जारी है घटना में शामिल बस व क्षतिग्रस्त बाइक को कब्जे में लेकर कार्रवाई की जा रही है।



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story