×

45 फुट का रावण: अयोध्या में होगा इसका दहन, गुडगांव से आया है पुतला

अयोध्या में राम मंदिर के पक्ष में फैसला आने के बाद उत्साह पूर्वक राम मंदिर निर्माण कार्य शुरू हो चुका है और उत्साह रामभक्तों में है जिसके लिए सभी अयोध्या आना चाहते हैं वहीं इस बार देश की सबसे बड़ी रामलीला अयोध्या में आयोजित की जा रही है।

Newstrack
Published on: 23 Oct 2020 6:15 PM IST
45 फुट का रावण: अयोध्या में होगा इसका दहन, गुडगांव से आया है पुतला
X
अयोध्या में राम मंदिर के पक्ष में फैसला आने के बाद उत्साह पूर्वक राम मंदिर निर्माण कार्य शुरू हो चुका है और उत्साह रामभक्तों में है जिसके लिए सभी अयोध्या आना चाहते हैं।

अयोध्या : राम नगरी अयोध्या में चल रहे वर्चुअल रामलीला में 45 फुट के रावण का दहन किया जाएगा जिसके लिए गुड़गांव के तितरपुर से रावण को तैयार अयोध्या पहुंचा दिया गया है। माना जा रहा है कि इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी अयोध्या में होंगे।

ये भी पढ़ें…भूंकप लाएगा तबाही: भयानक मंजर होगा दिल्ली का, बड़े झटकों से थर्राएगा देश

देश की सबसे बड़ी रामलीला

अयोध्या में राम मंदिर के पक्ष में फैसला आने के बाद उत्साह पूर्वक राम मंदिर निर्माण कार्य शुरू हो चुका है और उत्साह रामभक्तों में है जिसके लिए सभी अयोध्या आना चाहते हैं वहीं इस बार देश की सबसे बड़ी रामलीला अयोध्या में आयोजित की जा रही है।

जिसमें बॉलीवुड के स्टार इस रामलीला में अपना किरदार अलग-अलग भूमिका में निभा रहे हैं और इस बार अयोध्या में रावण वध का आयोजन भी भव्य रूप में दिखाया जाएगा जिसके लिए दिल्ली से खास स्वरूप में रावण को तैयार किया गया है।

ये भी पढ़ें…बलात्कारी की कांपेगी रूह: मासूम को नोचने वाला हैवान रोएगा, मिली इसे ऐसी सजा

दशमी तिथि को रावण दहन

सरयू तट स्थित लक्ष्मण किला के मैदान में दशमी तिथि को रावण दहन किया जाएगा इस दौरान उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री भी इस कार्य में शामिल होने के लिए अयोध्या पहुंच सकते हैं।

वर्चुअल रामलीला आयोजन समिति के अध्यक्ष सुभाष मलिक ने बताया कि अयोध्या में चल रहे इस रामलीला के दशहरे पर विशाल रावण का दहन किया जाएगा जिसके लिए 45 फुट के रावण को बनाया गया है।

ravana dehan फोटो-सोशल मीडिया

ये भी पढ़ें…बमबारी से गूँजा देश: भयानक हमले से थर्राई सेना, हर तरफ मौत का तांडव

रामलीला पहली बार देश और दुनिया में मशहूर

रावण पुतला दहन करने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से समय मांगा गया है। अभी तक प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम की सूचना नहीं मिल सकी है। उम्मीद है कि मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम में जरूर उपस्थित रहेंगे।

yogi (Photo by social media)

अयोध्या की रामलीला का दूरदर्शन पर प्रसारण किया जा रहा है अयोध्या के लोग भले ही इस वर्चुअल रामलीला को देखने के लिए नहीं पहुंच पा रहे हैं लेकिन लोगों में से लेकर खासा उत्साह है।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि अयोध्या की रामलीला पहली बार देश और दुनिया में मशहूर हुई है। रावण दहन के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भी लोग उत्सुक हैं लोग चाहते हैं कि जिला प्रशासन दशहरा के इस कार्यक्रम में स्थानीय निवासियों को भी शामिल होने का मौका दें।

ये भी पढ़ें…भारी बारिश का अलर्ट: अचानक बदलेगा मौसम, इन राज्यों में ताबड़तोड़ गिरेगा पानी

रिपोर्ट- अखिलेश तिवारी

Newstrack

Newstrack

Next Story