×

सड़क पर लाशों के ढेर: भीषण हादसे से दहला UP, 5 की मौत

आगरा -लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक इयोन कार UP 70 DJ 2909 में सवार 5 लोग दिल्ली से प्रयागराज जा रहे थे। तभी शनिवार सुबह 5:30 बजे थाना नसीरपुर के पास तेज रफ्तार कार आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई।

Shivani Awasthi
Published on: 20 Jun 2020 10:36 AM IST
सड़क पर लाशों के ढेर: भीषण हादसे से दहला UP, 5 की मौत
X

फिरोजाबाद- उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में शनिवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गयी। दुर्घटना आगरा -लखनऊ एक्सप्रेसवे पर उस वक्त हुई जब एक कार आगे चल रहे ट्रक से टकरा गयी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार सवार एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गयी। मौके पर पुलिस ने पहुँच कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।

आगरा -लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसा

आगरा -लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक इयोन कार UP 70 DJ 2909 में सवार 5 लोग दिल्ली से प्रयागराज जा रहे थे। तभी शनिवार सुबह 5:30 बजे थाना नसीरपुर के पास तेज रफ्तार कार आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई।

ये भी पढ़ेंः लखनऊ में ब्लास्ट: हिल गया इलाका, मौत को देख सहम गए लोग

बच्ची समेत पांच लोगों की मौत

जिसमें में कार सवार एक मासूम सहित पांचों लोगों की मौत हो गयी। मरने वालो में 3 महिला, एक पुरुष और एक बच्ची है। वही एक शख्स गंभीर घायल हो गया, जिसका उपचार चल रहा है। बताया गया कि कार रविनेश पांडे के नाम पर है।

[video width="640" height="352" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2020/06/WhatsApp-Video-2020-06-20-at-9.39.06-AM.mp4"][/video]

ये भी पढ़ेंः भरभराकर गिरा पुल: दो की मौत- कई दबे, यूपी में मचा हाहाकार

एसएसपी सचिंद्र पटेल मौके पर

मामले में फ़िरोज़ाबाद के एसएसपी सचिंद्र पटेल ने बताया कि घटना सुबह 5:30 बजे की है। इयोन कार से जा रहे चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी और दो गंभीर घायल थे, उनकी अस्पताल पहुंचते-पहुंचते मौत हो गई। ट्रक हादसे के बाद फरार हो गया है, लेकिन उसकी नंबर प्लेट घटनास्थल पर पड़ी मिली है, जिससे उसकी तलाश की जा रही है।

[video width="640" height="352" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2020/06/WhatsApp-Video-2020-06-20-at-9.39.12-AM.mp4"][/video]

रिपोर्ट -बृजेश सिंह राठौर फिरोजाबाद

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shivani Awasthi

Shivani Awasthi

Next Story