TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

लॉकडाउन के 50 दिन: नहीं भूलेगा कोई, ऐसा रहा यूपी का हाल

जनपद के सभी कंट्रोल रूम में 50 दिनों के लाॅकडाउन में कुल 12427 शिकायतें प्राप्त हुयी हैं, जिनके निस्तारण की कार्रवाई तत्काल सुनिश्चित की गयी हैं।

Shivani Awasthi
Published on: 13 May 2020 10:10 AM IST
लॉकडाउन के 50 दिन: नहीं भूलेगा कोई, ऐसा रहा यूपी का हाल
X

कन्नौज। 13 मई को देशव्यापी लॉकडाउन के पूरे 50 दिन हो जाएंगे। इन 50 दिनों में उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में 14 कोरोना पॉजिटिव केस मिले। संक्रमित ठीक होकर अपने घरों को पहुंचे। इस दौरान कानून का पालन न करने वालों के खिलाफ कर्रवाई भी हुई। हजारों जरूरत मंदों को भोजन भी बांटा गया। समाजसेवियों ने भी चेक, राशन सामग्री देकर मदद की। अफसर भी फील्ड पर खूब डटे हैं।

जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने अधिकारियों को दिए निर्देश

उत्तर प्रदेश में कन्नौज के जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने कोरोना को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि "कंट्रोल रूम के अलावा आईजीआरएस के तहत आने वाली शिकायतो का निस्तारण जल्द किया जाए। निस्तारण मे गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाएं ताकि कोई भी शिकायत लम्बित न रखी जाये।"

गौतमबुद्ध पैरामेडिकल काॅलेज मकरन्दनगर में लोग किए गए क्वांरटाइन

उन्होने कहा कि बाहरी जनपदों से आने वाले व्यक्तियों को 14 दिन तक क्वांरटाइन की अवधि में गौतम बुद्ध पैरामेडिकल कालेज मकरन्दनगर में ही रखा जायेगा। ऐसे व्यक्तियों को बाहर घूमने की अनुमति किसी भी दशा में नही दी जाएगी। डीएम ने कहा कि कोरोना वायरस से संदिग्ध व्यक्तियों की जांच राजकीय मेडिकल कालेज तिर्वा, 100 शैय्या अस्पताल छिबरामऊ, जिला अस्पताल में सुनिश्चित की जाये।

ये भी पढ़ेंः 800 करोड़ की कोरोना वैक्सीन, 40 देशों के 400 वैज्ञानिक शोध में जुटे

अबतक लाॅकडाउन के उल्लंघन पर 408 व्यक्तियों पर कार्रवाई

डीएम ने यह भी बताया कि लाॅकडाउन व धारा-144 का उल्लंघन करने वाले अब तक 408 व्यक्तियों के खिलाफ कुल 76 एफआईआर दर्ज करायी जा चुकी है। अब तक कुल 77 वाहन भी सीज किये गये और 85 व्यक्तियों को गिरफ्तार भी किया गया है।

कोविड कंट्रोल रुम में 12427 शिकायतें दर्ज

जिलाधिकारी ने बताया कि कोविड -19 के अन्तर्गत अभी तक जनपद स्तर पर 6352, तहसील कन्नौज में 1122, तहसील तिर्वा में 210, तहसील छिबरामऊ में 4743, शिकायतें प्राप्त हुई। इस प्रकार जनपद के सभी कंट्रोल रूम में अभी तक लगभग कुल 12427 शिकायतें प्राप्त हुयी हैं, जिनके निस्तारण की कार्रवाई तत्काल सुनिश्चित की गयी हैं।

ये भी पढ़ेंः अब ऐसे किया जाएगा टेस्ट, मिनटों में होगी कोरोना संक्रमितों की पहचान

सामुदायिक रसोई घर के जरिए कुल 284332 जरुरतमंदो को मिला भोजन

उन्होंने बताया कि संचालित सामुदायिक रसोई घर के माध्यम से अभी तक छिबरामऊ में 104037, तिर्वा में 50706, कन्नौज तहसील में 129589, व्यक्तियों को भोजन खिलाया गया। तीनों तहसीलों में संचालित सामुदायिक रसोई घरों के माध्यम से जनपद में अभी तक लगभग कुल 284332 बाहर से आने वाले एवं असहाय एंव गरीब लोगों को भोजन वितरित किया गया।

कुल 42385 परिवारों में खाद्यान्न सामग्री वितरित

इसके अतिरिक्त अभी तक तहसील तिर्वा में 7035, तहसील छिबरामऊ में 24663, तथा तहसील कन्नौज में 10687, परिवारों को खाद्यान्न सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करायी गई है। इस प्रकार तीनों तहसीलों मे अभी तक लगभग कुल 42385 असहाय व गरीब परिवारों को खाद्यान्न सामग्री वितरित की गयी। इसके अतिरिक्त कोटेदार राशन की दुकानों से भी राशन वितरण की नियमित रुप से कार्रवाई की जायेगी।

इन नंबरों पर कॉल करने पर मिलेगी मदद

जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि यदि किसी व्यक्ति को शिकायत हो तो वह जनपद स्तर पर स्थापित कंट्रोल रूम के बेसिक फोन नम्बर-05694 235898, 236836 और व्हाट्सएप नम्बर 9569514814 पर बता सकता है।

ये भी पढ़ेंः UP में दो हफ्ते बढ़ सकता है लॉकडाउन, सीएम के साथ बैठक में मंत्रियों ने दिया सुझाव

तहसील सदर कन्नौज के कंट्रोल रूम के मोबाइल संख्या 9454416476, 8587936233, तहसील तिर्वा कंट्रोल रूम के मोबाइल संख्या-9454416475, 7007526235, 9889432532, 8953065623, 7307892784 (रात्रि), तहसील छिबरामऊ कंट्रोल रूम के मोबाइल संख्या- 8858012492, 8853169146, 8318803423, 9807107866, मुख्य चिकित्साधिकारी, अधीक्षक एवं अन्य सम्बंधित अधिकारियों के मोबाइल पर संपर्क कर दर्ज करा सकते हैं।

इसके अतिरिक्त 1076 (सीएम हेल्पलाइन) तथा 1070 (रिलीफ हेल्पलाइन) पर भी जनता खाद्यान्न सामग्री से संबन्धित शिकायत दर्ज करा सकती है।

परिचितों को घर पर पनाह दी तो दर्ज होगी रिपोर्ट

वैश्विक कोरोना वायरस से बचना है तो लोग अपने घरों पर रिश्तेदारों, परिचितों व बाहरी लोगों को पनाह न दें। अगर कोई व्यक्ति जो बाहर से आया है अपने घर को छोड़कर दूसरे के यहां रुकता भी है तो इसकी सूचना दी जाए, जिससे दूसरे लोगों को संक्रमण से बचाया जा सके। उल्लंघन करने वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। यह बात डीएम राकेश मिश्र ने कही है।

ये भी पढ़ेंः प्रवासी मजदूरों के साथ फिर हुआ हादसा: दो की दर्दनाक मौत, 52 घायल

बाहर से आए लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग जरूरी

उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले व्यक्तियों की सूचना निगरानी समितियों के पास होनी चाहिए। डीएम ने कहा है कि कोविड-19 महामारी की वजह से सभी परिवार अपने घरों पर किसी भी दूसरे इंसान या परिचित को नहीं ठहराएंगे। यह संक्रमण फैलने का कारण भी बन सकता है। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति अनाधिकृत रूप से किसी के घर में पाया जाता है, तो कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने यह भी कहा है कि बाहर से जो भी लोग आ रहे हैं, वह अपनी थर्मल स्क्रीनिंग जरूर कराएं। इसकी सूचना प्रधान व वार्ड सभासद अपने पास जरूर रखें। वह निगरानी समिति के साथ सबकी जानकारी करते रहें। बाहर से आने वालों को 21 दिन होम क्वारंटीन रखा जाएगा।

अजय मिश्रा

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Shivani Awasthi

Shivani Awasthi

Next Story