×

इस काम के लिए 6032 लोकतन्त्र सेनानी देंगे एक -एक हजार रुपए

जब देश में राजनीतिक आपातकाल लगा था तो यह लोग इससे लड़ने के लिए आगे आए थे और अब जबकि भारत में कोरोना आपातकाल चल रहा है तो भी इनके जज्बे में कही से कोई कमी नहीं आयी है।

Newstrack
Published on: 8 July 2020 5:24 PM IST
इस काम के लिए रिलीफ फण्ड में 6032 लोकतन्त्र सेनानी देंगे एक -एक हजार रुपए
X
इस काम के लिए रिलीफ फण्ड में 6032 लोकतन्त्र सेनानी देंगे एक -एक हजार रुपए

लखनऊ। जब देश में राजनीतिक आपातकाल लगा था तो यह लोग इससे लड़ने के लिए आगे आए थे और अब जबकि भारत में कोरोना आपातकाल चल रहा है तो भी इनके जज्बे में कही से कोई कमी नहीं आयी है। जी हां, ये है देश में लगी इमरजेंसी के समय उसके खिलाफ आवाज उठाने वाले लोकतंत्र सेनानी। अब इनकी उम्र बहुत हो चली है तो शारीरिक क्षमता भी कम हो गई है और कमाई के नाम पर भी सरकार से सम्मान राशि ही मिलती है।

मुख्यमंत्री रिलीफ फंड में भेजेंगे एक-एक हजार रुपये

लेकिन देश और देशवासियों के प्रति पे्रम अभी भी उतना ही हैै। जज्बा है कि जो भी थोड़ा-बहुत मिलता है उसी से देश व देशवासियों की सेवा की जाए। इसी जज्बे के तहत यूपी के लोकतन्त्र सेनानी कोरोना महामारी से लड़ने के लिए मुख्यमन्त्री रिलीफ फण्ड में इस महीने एक एक हजार रुपए का योगदान करेंगे।

यह भी पढ़ें:- कोरोना: मदद के लिए आगे आया CBSE, PM फंड में दिए इतने लाख रूपए

इसके लिए जिलाधिकारियों से आग्रह किया जा रहा है कि वह सबको मिलने वाली सम्मान राशि से एक एक हजार रुपया काटकर मुख्यमन्त्री रिलीफ फण्ड में भेज दें।

कुल 6032 लोकतन्त्र सेनानी हैं

लोकतन्त्र सेनानी कल्याण समिति के संरक्षक और विधान परिषद सदस्य यशवंत सिंह ने बुधवार को बताया कि इस समय सूबे में कुल 6032 लोकतन्त्र सेनानी हैं जो सम्मान राशि पा रहे हैं। इसमें 5054 वे हैं जो आपातकाल का विरोधकर खुद जेल में रहे हैं। शेष 578 जेल में बंद रहे लोकतन्त्र सेनानियों की पत्नियां हैं।

यह भी पढ़ें:-मोदी का बड़ा ऐलान: करोड़ों लोगों को मिला ये तोहफा, खुशी में डूबे लोग

उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी को लेकर शुक्रवार को लोकतन्त्र सेनानी कल्याण समिति की एक आनलाइन बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष रामसेवक यादव ने तथा संचालन संयोजक धीरेन्द्र नाथ श्रीवास्तव ने किया। आनलाइन हुई इस बैठक में लोकतन्त्र सेनानी समिति के संरक्षकयशवंत सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी से लड़ने के लिए हम सभी सेनानियों को कम से कम एक एक हजार रुपए का सहयोग मुख्यमन्त्री रिलीफ फण्ड में करना चाहिए।

सभी साथियों ने उनके प्रस्ताव को स्वीकार किया और कहा कि इस माह एक-एक हजार रुपए का योगदान किया जाएगा। इसके लिए जिलाधिकारियों से सम्पर्क कर कहा जाएगा कि वह सभी के सम्मान राशि से एक एक हजार रुपया काटकर मुख्यमन्त्री रिलीफ फण्ड में भेज दें। बैठक में मुख्यमन्त्री योगी आदित्य नाथ के पिता आनन्द सिंह बिष्ट के निधन पर शोक जताया गया और ईश्वर से प्रार्थना की गई।

यह भी पढ़ें:-10 से ज़्यादा बकरी होने पर मिलेगा लाभ, सरकार मनरेगा मज़दूरों से कराएगी ये काम

इस बैठक में बलिया से राधव गुप्ता, सिद्धार्थनगर से एलपी चतुर्वेदी और बेचई यादव, हरदोई से रामकृष्ण राठौर, रमेश सिंह, आजमगढ़ से वशिष्ठ पाण्डे, एल बी यादव, शाहजहांपुर से सतवीर सिंह, राम बाबू खंडेलवाल, सुल्तानपुर से नरेंद्र सिंह, सीतापुर से राजेश चन्द्र अवस्थी, शिवकुमार खेतान, गाजीपुर से विजयशंकर चौबे और सीबी सिंह समेत काफी संख्या में लोकतंत्र सेनानी शामिल हुए।



Newstrack

Newstrack

Next Story