×

71 वां गणतंत्र दिवस पर आयोजित किए जाएंगे सामाजिक कार्यक्रम

71वें गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी को गरिमा पूर्ण रूप से मनाया जाएगा। इस अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में प्रातः 8.30 बजे सभी सरकारी भवनों पर...

Deepak Raj
Published on: 14 Jan 2020 9:22 PM IST
71 वां गणतंत्र दिवस पर आयोजित किए जाएंगे सामाजिक कार्यक्रम
X

लखनऊ। 71वें गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी को गरिमा पूर्ण रूप से मनाया जाएगा। इस अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में प्रातः 8.30 बजे सभी सरकारी भवनों पर ध्वजारोहण एवं अभिवादन किया जायेगा, इसके पूर्व व सुबह 7.00 बजे क्रॉस कन्ट्री रेस स्टेडियम, अयोध्या में, प्रातः 7.30 बजे नगर निगम क्षेत्र स्थित स्वतत्रंता संग्राम सेनानियों/राष्ट्रीय नेताओं की मूर्तियों पर माल्यार्पण किया जायेगा।

9.30 बजे पुलिस लाइन में पुलिस परेड किया जायेगा

ये भी पढ़ें-विधानसभा चुनाव: AAP ने जारी की कैंडिडेट्स की लिस्ट, जानें कहां से कौन लड़ेगा

प्रातः 7.30 बजे से 8.00 बजे तक निर्धारित रूट पर विद्यालयों के छात्र/छात्राआों द्वारा प्रभात फेरी निकाली जायेगी, प्रातः 8.40 बजे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियो का सम्मान कलेक्ट्रेट सभागार मे किया जायेगा, प्रातः 9.00 बजे ग्राम स्वावलम्बी विद्यालय (रंनीवा) आचार्य नगर में चरखा यज्ञ एवं सर्वधर्म प्रार्थना किया जायेगा, प्रातः 9.30 बजे पुलिस लाइन में पुलिस परेड किया जायेगा।

प्रातः 10.00 बजे सभी शिक्षण संस्थाओं में ध्वजारोहण एवं अभिवादन तथा तत्पश्चात् खेलकूद का आयोजन पूर्वान्ह 11.00 बजे जिला कारागार एवं बाल कारागार में बन्दियों को फल तथा मिष्ठान वितरण होगा, पूर्वान्ह 11.00 बजे ही स्थानीय चैक घण्टाघर पर मानव श्रृंखला का निर्माण।

ये भी पढ़ें-उत्तर प्रदेश शासन और भारत सरकार 24 घंटे अमेठी के लिए समर्पित: स्मृति ईरानी

फल वितरण का कार्य होगा आयोजन

पूर्वाह्न 12.00 बजे सभी सरकारी अस्पतालों, सभी बाल संरक्षण गृहों, वृद्धा आश्रमों फल वितरण तथा कुष्ठ रोगी आश्रम अयोध्या में कुष्ठ रोगी पीड़ितों/मरीजों के मध्य भी फल वितरण का कार्य जिला प्रोबेशन अधिकारी, श्री राम चिकित्सालय, नये घाट व स्फटिक शिला कुष्ठ आश्रम में मरीजों/कुष्ठ प्रभावितों के मध्य फल वितरण किया जायेगा।

पूर्वान्ह 12.00 बजे ही जिले की सभी 60 वार्डो व मोहल्लों तथा जनपद के सभी नगर निकायों के सभी वार्डो में सफाई अभियान चलाया जायेगा, अपरान्ह 2.00 बजे जी0आई0सी0 अयोध्या में निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा ।

ये भी पढ़ें-भारत सरकार के फैसले से कश्मीर में विकास होगा: विदेश मंत्रालय

जिलाधिकारी ने दिए कई दिशा-निर्देश

विषय ‘‘मेरे जीवन का लक्ष्य‘‘ पर (कक्षा 9 से 12 तक) के विद्यार्थियों द्वारा अधिकतम 500 शब्द समय 2 घण्टे तथा सांय 6.00 बजे चैक घण्टा घर पर साम्प्रदायिक सौहार्द के लिए सभी व्यक्तियों द्वारा मोमबत्तियों के माध्यम से प्रकाशमय किया जायेगा।

इन कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए जिलाधिकारी अनुज कुमार झा जिला मुख्यालय पर बैठक कर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए हैं।

Deepak Raj

Deepak Raj

Next Story