×

पिछले 24 घंटों में UP के 5 जिलों से सामने आए 80 केस, संक्रमण दर में हुआ ये बदलाव

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या ने 1600 का आंकड़ा पार कर दिया है। अब तक प्रदेश में 24 लोगों की मौत भी हो चुकी है।

Shreya
Published on: 24 April 2020 5:44 PM IST
पिछले 24 घंटों में UP के 5 जिलों से सामने आए 80 केस, संक्रमण दर में हुआ ये बदलाव
X

लखनऊ: देश में तेजी से कोरोना वायरस का संक्रमण फैल रहा है। भारत के उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या ने 1600 का आंकड़ा पार कर दिया है। अब तक प्रदेश में 24 लोगों की मौत भी हो चुकी है। वहीं इससे 206 मरीज रिकवर होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक यूपी के 57 जिलों में अब तक 1604 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस तरह से प्रदेश में 1374 मरीज एक्टिव केसेस हैं।

कल से अब तक प्रदेश में 94 केस आए सामने

प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 2-3 दिनों से टू डिजिट में मामले सामने आ रहे हैं। प्रसाद के मुताबिक, पहले मामले तीन डिटिज यानि 100 से ज्यादा संख्या में बढ़ रहे थे। लेकिन पिछले कुछ दिनों से टू डिजिट में आ रहे हैं। कल से अब तक प्रदेश में 94 केस सामने आए हैं।

यह भी पढ़ें: इनकम टैक्स का नोटिस? डरने की जरूरत नहीं, ई-मेल का जवाब देकर पाईये रिफंड

5 जिलों से सामने आए 80 केस

कल शाम तक प्रदेश में 1510 केस थे, जो अब बढ़कर 1604 हो गए हैं। ये 94 केस केवल 13 जिलों से आए हैं। वहीं इनमें से 80 केसेस केवल 5 जिलों से हैं। इन पांच जिलों में कानपुर, सहारनपुर, आगरा, फिरोजाबाद, मुरादाबाद शामिल हैं। 8 जिलों से केवल 14 केस ही दर्ज किए गए हैं। मोहन प्रसाद ने बताया कि हॉटस्पॉट बनाकर कंटेनमेंट की स्ट्रैटजी का लाभ मिलता नजर आ रहा है।

यह भी पढ़ें: भगवान का रक्षक ये बाहुबली, बॉडी के आगे बड़े-बड़े पहलवान भी कुछ नहीं

भारत में सकंमित मरीजों की संख्या ने पार किया 23 हजार का आंकड़ा

वहीं अगर पूरे भारत की बात की जाए तो कोरोना वायरस से अब तक देश में 23,077 लोग संक्रमित हो चुके है, जबकि​ 719 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं गुरुवार देर रात तक संक्रमण के 1,229 नए मामले सामने आए हैं और 34 लोगों की मौत हो गयी। फिलहाल, 16,689 संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है। अब तक 4,324 लोग कोरोना से स्वस्थ भी हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें: अल्लाह बचा लो: फुट कर रोने लगे मौलाना, सामने थे इमरान खान

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shreya

Shreya

Next Story