×

UP में निवेश ही निवेश, हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार

इस भूमि आवंटन योजना से नोएडा क्षेत्र में पूंजी निवेश को बढ़ावा मिलेगा। कंपनियों द्वारा करीब 870 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा।

Aradhya Tripathi
Published on: 15 Jun 2020 2:34 PM GMT
UP में निवेश ही निवेश, हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार
X

नोएडा: 870करोड़ रुपए के निवेश से 5600 लोगों को रोजगार दिया जाएगा। यह निवेश औद्योगिक कंपनियां करेंगी। प्राधिकरण ने इन कंपनियों को योजना के तहत भूखंडों का आवंटन किया है। इससे प्राधिकरण को भी 300 करोड़ रुपए का राजस्व मिला है।

कंपनियां करेंगी 870 करोड़ का निवेश

प्राधिकरण ने औद्योगिक भूखंड योजना के तहत 10 आवेदकों का साक्षात्कार किया। साक्षात्कार के जरिए 9 इकाईयों को सेक्टर-151,155,158 में 2 लाख 15 हजार 745.68 वर्गमीटर भूमि का आवंटन किया। चयनियत इकाईयों में विभिन्न उत्पाद जैसे गैस के मीटर, सर्वेइंग इक्विपमेंट्स, मसाले, रेडीमेड गार्मेन्ट्स, कोरगेटेड बाक्स, पैकिंग मैटेरियल इत्यादि का निर्माण से संबंधित है। इस आवंटन योजना से नोएडा क्षेत्र में पूंजी निवेश को बढ़ावा मिलेगा। कंपनियों द्वारा करीब 870 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा।

इन कंपनियों को आवंटित किया गया भूखंड

ये भी पढ़ें- यहां नहीं है योगी का डरः दम तोड़ रहे गोवंश, अधिकारी बेपरवाह

-रेप्लिका प्रेस प्रा.लि.

-इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड

-कंपलीट सर्वेंइग टेक्नोलॉजीज प्रा.लि.

-दुर्गा फैब्रिक्स प्रा.लि.

-माउंटेन व्यू टेक्नॉलीजज प्रा. लि.

ये भी पढ़ें- कोरोना काल में प्रेमी जोड़े ने की शादी, ऐसे पूरी की वैवाहिक रस्में

-केशोराम मैन्युफैक्चरिंग प्रा.लि.

-एमजी कैप्सूल प्रा.लि.

-एनजेडी साफ्टेक प्रा.लि.

-वंदना कम्यूसर्व प्रा. लि.

औद्योगिक भूखंड योजना के तहत नौ कंपनियों को भूखंड का आवंटन किया गया है। इनके निवेश से 5600लोगों को रोजगार मिलेगा। ये जानकारी नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी ने दी।

दीपांकर जैन

Aradhya Tripathi

Aradhya Tripathi

Next Story