×

अयोध्या में बम-बम भोले: श्रद्धालुओं की दिखी भीड़, ऐसे मनाई जा रहा महाशिवरात्रि

सुबह से ही अयोध्या के फैजाबाद सहित ग्रामीण अंचलों में सभी मंदिरों शिवालयों श्रद्धालुओं की भीड़ निकल पड़े जिसमें बच्चे वृद्ध महिलाएं सभी शामिल रहे।

Newstrack
Published on: 11 March 2021 1:13 PM IST
अयोध्या में बम-बम भोले: श्रद्धालुओं की दिखी भीड़, ऐसे मनाई जा रहा महाशिवरात्रि
X
अयोध्या में दिखी श्रद्धालुओं की भीड़, इस तरह से मनाई जा रहा महाशिवरात्रि (PC: social media)

अयोध्या: महाशिवरात्रि के पर्व पर धर्म नगरी अयोध्या में प्रातः से श्रद्धालु कर रहे मंदिरों में दर्शन पूजन। अयोध्या के नागेश्वर नाथ मंदिर में लगी शिव भक्तों की कतार। महाशिवरात्रि के पर्व पर भगवान शिव की जाती है विधि अनुसार विधिवत पूजा। पवित्र सलिला सरयू की में श्रद्धालु लगा रहे आस्था की डुबकी। डुबकी लगाने के पश्चात कर रहे नागेश्वर नाथ क्षीरेश्वर नाथ और हनुमानगढ़ी के दर्शन पूजन। जिला प्रशासन ने शिव भक्तों के लिए जगह-जगह प्रसाद व मेडिकल सेवा कर्मियों की की है व्यवस्था।

ये भी पढ़ें:मंगल ग्रह से आई ऐसी आवाजें: हवाओं की रिकॉर्डिंग भेजी पहली बार, आप भी सुनें

सुबह से ही मंदिरों पर भोले शंकर के गाने बज रहे थे

सुबह से ही अयोध्या के फैजाबाद सहित ग्रामीण अंचलों में सभी मंदिरों शिवालयों श्रद्धालुओं की भीड़ निकल पड़े जिसमें बच्चे वृद्ध महिलाएं सभी शामिल रहे। सुबह से ही मंदिरों पर भोले शंकर के गाने बज रहे थे। लोग भोले शंकर को धतुरा बेलपत्र फूल माला सहित अन्य सामानों की खरीदारी करने में में निकल पड़े थे भजन कीर्तन के माहौल में तमाम प्राचीन मंदिरों में आज श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। इसी के साथ भगवान भोले शंकर की बारात निकालने की भी तैयारियां जोरों दिखाई पड़ रही है। जिसमें एक तरफ जहां नौजवान दिखाई पड़ रहे हैं वही माता पार्वती के सिंगार को लेकर महिलाएं भी सड़कों पर निकल पड़ी।

आज सरकारी छुट्टी होने के कारण लोगों में शिवरात्रि का उत्साह दिखाई पड़ रहा था। लोग पूजा अर्चना अर्चना में तल्लीन रहे और व्रत रखकर शिवरात्रि के उत्सव में हिस्सा लिया, चारों तरफ भक्ति का माहौल दिखाई पड़ रहा है।

ayodhya ayodhya (PC: social media)

अयोध्या नगरी में भारी भीड़ सरयूतट, नागेश्वर नाथ मंदिर, क्षीरेश्वर नाथ मंदिर और मुख्य मार्ग पर दिखाई पड़ी

अयोध्या नगरी में भारी भीड़ सरयूतट, नागेश्वर नाथ मंदिर, क्षीरेश्वर नाथ मंदिर और मुख्य मार्ग पर दिखाई पड़ी। उक्त चित्रों में शास्त्री नगर स्थित एक दही जलेबी की दुकान पर एकत्रित सैकड़ों श्रद्धालुओं की भारी भीड़ दिखाई पड़ रही है, जो दही, जलेबी खस्ता व समोसा खाने में मस्त है। किसी ने न तो सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखा है और न ही किसी ने मुंह पर मास्क लगा रखा है। आधी सड़क पर दुकान के बाहर खड़े इन लोगों के कारण आवागमन बाधित होता रहा। हालांकि की यहीं एक पुलिस वैन भी खड़ी थी जिसमें पुलिस कर्मी मौजूद रहे लेकिन उन्होंने भीड़ को चलते रहने का कोई निर्देश नहीं दिया।

ये भी पढ़ें:खौफ में चीन-पाकिस्तान: भारत आएगा खतरनाक ड्रोन, की थी लादेन की जासूसी

तीसरा चित्र राजगोपाल मंदिर के सामने से छोटी देवकाली मंदिर जाने वाले मार्ग का है। जहां 2 दिन पहले नाली का कचड़ा, सड़क निर्माण में लगाए गए पत्थर के कटे हुए टुकड़ों का मलवा लगा दिया गया था जो आज तक नहीं हटाया गया। साथ ही नाली खुली पड़ी दिखाई दे रही है । चौथा चित्र मुख्य मार्ग से जाने मणिराम दास छावनी जाने वाले तिराहे का है जहां एक ठेले पर एक व्यक्ति नर्सरी फूलों के पौधे बेचने में मस्त है।

रिपोर्ट- नाथबक्स सिंह

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Newstrack

Newstrack

Next Story