×

गरीब कल्याण रोजगार अभियान पर बनेगी फिल्म, कल टीम पहुंचेगी मिर्जापुर

गरीब कल्याण रोजगार अभियान के अन्तर्गत शासन स्तर से समीक्षा में जनपद की प्रगति और अच्छी रैकिंग की सराहना की गयी। जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने प्रवासी श्रमिकों को 25 विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर जानकारी दी।

Newstrack
Published on: 21 Aug 2020 8:17 PM IST
गरीब कल्याण रोजगार अभियान पर बनेगी फिल्म, कल टीम पहुंचेगी मिर्जापुर
X

मिर्जापुर: गरीब कल्याण रोजगार अभियान के अन्तर्गत शासन स्तर से समीक्षा में जनपद की प्रगति और अच्छी रैकिंग की सराहना की गयी। जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने प्रवासी श्रमिकों को 25 विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर जानकारी दी। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि आज शाम तक अपने विभाग के द्वारा कराये गये या कराए जा रहे टाप 5 कार्यों की सूची उपलब्ध करा दें।

ये भी पढ़ें: बाढ़ से मची तबाही: चारों तरफ पानी ही पानी, 26 दिनों से ऐसे जीने को मजबूर पीड़ित

125 दिन तक के लिये किया गया इस योजना का शुभारंभ

उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण काल के दौरान विभिन्न प्रदेशो में कार्य कर रहे श्रमिक अपने घरों को वापस आ गये। उन्हें अपने गांव में ही रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से केन्द्र सरकारी व प्रदेश सरकार के द्वारा 125 दिन तक के लिये गरीब कल्याण रोजगार अभ्यिान का शुभारम्भ किया गया। जिसका उद्देश्य है कि प्रवासी श्रमिक अपने गांव में अपने पैर खडा करना।

उन्होंने कहा कि यह योजना प्रदेश के 31 जिलों में चलायी जा रही है प्रदेश स्तर व केन्द स्तर पर समीक्षा के दौरान जनपद मीरजापुर की अभी तक अच्छी प्रगति पायी गयी है। जिलाधिकारी ने कहा कि पीएमओ कार्यालय से कराये जा रहे या कराये गये कार्यो का एक लघु फिल्म बनाने का निर्णय लिया गया है। जिसे विभिन्न चैनलों व अन्य माध्यमों से प्रसारित कर देश के अन्य प्रदेशों में दिखाया जायेगा।

ये भी पढ़ें: ताबड़तोड़ छापेमारी: यूरिया की कालाबाजारी पर एक्शन, 15 लाइसेंस निरस्त

पीएमओ दिल्ली से एक टीम जनपद में फिल्म बनाने के लिये रवाना

जिलाधिकारी ने बताया कि पीएमओ दिल्ली से एक टीम जनपद में फिल्म बनाने के लिये रवाना भी हो चुकी है। जो कल दिनांक 23 अगस्त तक पहुॅचने की सम्भावना है। जिलाधिकारी ने कहा कि गरीब कल्याण रोजगार अभ्यिान के तहत जो भी कार्य कराये जा रहे तथा पंचायत भवन निर्माण, सामुदायिक महिला एवं पुरूष शौचालय, आंगनवाडी केन्द्र, गोट शेड, कैटल शेट, पशुपालन शेड निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, श्याम प्रसाद मुखर्जी योजना, मत्स्य पालन, सम्पर्क मार्ग, जलनिगम विभाग, कृषि, उद्यान आदि विभाग द्वारा कराये जा रहे कार्य सहित अन्य कार्य कराये जा रहे है।

उन्होंने सभी सम्बंधित अधिकारियों से कहा कि जिन मुद्दों पर कार्य हुआ है संकलित कर लें अच्छे कार्यो का चयन कर लें ताकि फिल्म यूनिट को मौके का भौेतिक सत्यापन कराया जा सके। फिल्म बनाने की यूनिट जनपद में तीन दिन तक कार्य करेगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अवनाश सिंह, कोआडिनेटर स्वच्छ भारत मिशन विनोद श्रीवास्तव, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत विन्ध्याचल सिंह कुशवाहा, उपायुक्त उद्योग बीके चौधरी, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट: बृजेन्द्र दुबे

ये भी पढ़ें: पूल में कूदी सनी: सामने आया ये शानदार वीडियो, बढ़ी फैंस के दिलों की धड़कन



Newstrack

Newstrack

Next Story