×

बहराइच में हुआ भीषण हादसा, सवारियों से भरी बस पलटी, 1 की मौत

बहराइच की कोतवाली नानपारा क्षेत्र के लक्ष्मणपुर के पास सवारियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में करीब 56 लोग सवार थे।

Roshni Khan
Published on: 21 Nov 2019 12:10 PM IST
बहराइच में हुआ भीषण हादसा, सवारियों से भरी बस पलटी, 1 की मौत
X

बहराइच: बहराइच की कोतवाली नानपारा क्षेत्र के लक्ष्मणपुर के पास सवारियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में करीब 56 लोग सवार थे। जिनमें सभी लोग घायल हुए हैं यह बस पीलीभीत से भट्टा मजदूरों को लेकर नेपालगंज जा रही थी।

ये भी देखें:एक बार फिर से धुंध में NCR व दिल्ली, इतना बढ़ गया आज एक्यूआई लेबल

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रविंद्र सिंह ने बताया कि पीलीभीत से सवारी बस 56 मजदूरों को लेकर नेपाल जा रही थी। कोतवाली नानपारा क्षेत्र के लक्ष्मणपुर में ही के पास अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई। जिसमें सवार सभी यात्री घायल हुए जिनमें 26 को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।

ये भी देखें:आतंकियों की ऐसी हरतक! कश्मीर निशाने पर, सेना हुई अलर्ट

जबकि शेष को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिसमें सात की हालत गंभीर बनी हुई है उन्होंने कहा कि चिकित्सकों को घायल मजदूरों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए गए हैं।

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story