TRENDING TAGS :
फिर उन्नाव में जली महिला: मचा हड़कंप, SP आफिस के सामने हुआ ऐसा
महिला हसनगंज के शेखपुरा की रहने वाली बताई जा रही है। उन्नाव एसपी विक्रांत वीर समेम तमाम पुलिस बल मौके पर मौजूद है। हालांकि अभी तक महिला ने खुद को क्यों आग लगाया इस बात की जानकारी नहीं हो सकी है।
उन्नाव: यूपी के उन्नाव में एक बार महिला के जलने की खबर आ रही है। यहां एक महिला एसपी ऑफ़िस में ख़ुद को आग लगा लिया है। आग लगाने के बाद ख़ुद को बचाने की महिला गुहार लगाती रही लेकिन जब तक लोग उसको बुझाया जाता तब तक वह वह आधे से अधिक जल चुकी थी। जली महिला को हॉस्पिटल ले जाया गया।
महिला हसनगंज के शेखपुरा की रहने वाली बताई जा रही है। उन्नाव एसपी विक्रांत वीर समेम तमाम पुलिस बल मौके पर मौजूद है। हालांकि अभी तक महिला ने खुद को क्यों आग लगाया इस बात की जानकारी नहीं हो सकी है।
ये भी पढ़ें—जामिया हिंसा पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, चीफ जस्टिस ने कही ये बड़ी बात
#BreakingNews #उन्नाव - एसपी ऑफ़िस में महिला ने ख़ुद को लगाई आग, आग लगाने के बाद ख़ुद को बचाने की गुहार लगाती रही महिला। @unnaopolice @Uppolice @myogiadityanath #Newstrack
— Newstrack (@newstrackmedia) December 16, 2019
उन्नाव में ऐसी घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। ऐसे में पुलिसिया कार्यशैली पर सवाल भी उठने शुरू हो गए हैं। कहा जा रहा है कि कुछ माह पहले गाँव के एक युवक द्वारा रेप हुआ था। इस केस में मुकदमा भी दर्ज हुआ था और आरोपी जेल भी गया था। अभी कुछ दिन पहले उसे न्यायालय ने जमानत दी। वह छूटकर आया बस इसी बात से कुपित महिला ने स्वयं को आग लगा ली ।
उन्नाव में ही बीते दिनों हुआ था कुछ ऐसा
बता दें कि उन्नाव में ही बीते दिनों एक युवती को आग के हवाले कर दिया गया था। जिसके बाद युवती करीब 90 प्रतिशत जल चुकी थी। हॉस्पिटल में इलाज के बदौरान उसकी मौत हो गई थी। जिसको लेकर पूरे देश में प्रदर्शन हुआ था।
ये भी पढ़ें—लखनऊ तक पहुंची दिल्ली की आग: नदवा कालेज के छात्र पुलिस पर कर रहे पथराव
वहीं 2017 में हुएउन्नाव गैंगरेप केस में विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ दिल्ली की एक अदालत आज फैसला सुनाएगी। कैमरे के सामने चलने वाली कार्यवाही में जिला न्यायाधीश धर्मेश शर्मा ने कहा था कि वह मुकदमे में सीबीआई और आरोपी पक्ष की दलीलें सुनने के बाद 16 दिसंबर को फैसला सुना सकते हैं।
सेंगर पर आरोप है कि उसने 2017 में उन्नाव में एक नाबालिग लड़की को अगवा कर उससे रेप किया। मुकदमे में सहआरोपी शशि सिंह पर कथित तौर पर सेंगर की मदद करने का आरोप है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर लखनऊ से दिल्ली स्थानांतरित हुए केस में न्यायाधीन ने पांच अगस्त से रोजाना सुनवाई की थी।