×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

मेरठ: बंद फ्लैट में मिला महिला का शव, पति पर हत्या का शक

सीओ सदर देहात अखिलेश भदौरिया ने अपनी एक टीम को मेडिकल भेजा तो वह वहां नहीं मिला। मतलब साफ है कि उसने पुलिस को गुमराह करने के लिए अपनी गलत लोकेशन दी है । जिसके बाद पुलिस के शक की सुई सीधी सीधी जसवीर पर आकर टिक गई।

Shivakant Shukla
Published on: 27 May 2019 5:58 PM IST
मेरठ: बंद फ्लैट में मिला महिला का शव, पति पर हत्या का शक
X

मेरठ: यहां एक सोसाइटी में महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। शव फ्लैट के भीतर बंद था और अंदर से बदबू आ रही थी । इसकी सूचना पुलिस को दी गयी। मौके पर पहुँची पुलिस ने फ्लैट का ताला तोड़ दरवाजा खोला और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बता दें कि थाना गंगा नगर इलाके के पैनाश अपार्टमेंट में चौथी मंजिल पर बने फ्लैट नंबर 403 में जसवीर सिंह और उनकी पत्नी पूजा भाटी रहते थे। जसवीर मेरठ कचहरी में किसी वकील के यहां मुंशी का काम करते हैं जबकि पूजा ग्रहणी है। जसवीर मूल रूप से मेरठ के परीक्षितगढ़ का रहने वाला है। पड़ोसियों के मुताबिक कई दिनों से ना तो किसी ने जसवीर को देखा और ना ही पूजा को। कई दिनों से उनके फ्लैट में भी ताला लटका है।

ये भी पढ़ें— स्कूल प्रशासन ने मासूम के बाज़ू पर मोहर लगा दी, प्लीज डिपाजिट द फीस

जब आज सोसायटी का सफाई कर्मी कूड़ा लेने आया तो उसको फ्लैट से काफी बदबू आई तो उसने आसपास के लोगों को बताया। पड़ोसियों ने तुरंत सोसायटी के सेक्रेटरी को फोन किया और इसकी जानकारी पुलिस को भी सूचना दी गई तो पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। जब पुलिस पहुँची तो कि देखा बाहर दरवाजे पर ताला लगा था और अंदर से काफी गंदी बदबू आ रही थी । पुलिस को किसी गड़बड़ी का शक हुआ तो पुलिस ने मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया और फ्लैट का ताला तोड़ डाला।

ताला तोड़ते ही जैसे पुलिस अंदर पहुंची तो सबके होश फाख्ता उड़ गए क्योंकि कंबल और रजाई में बंधी एक लाश वहां पड़ी थी जब लाश के ऊपर से कम्बल हटाये तो वह लाश एक महिला की थी जो गली सड़ी अवस्था में पड़ी हुई थी। लाश को देखकर प्रतीत होता है कि ये लाश कई दिन पुरानी है। मृतका की पहचान इसी फ्लैट में रहने वाली पूजा भाटी के रूप में हुई। पुलिस ने जब पूजा भाटी के पति जसवीर को फोन किया तो उसने अपने आप को मेरठ के मेडिकल कॉलेज में बताया और कहा कि वह अभी किसी का इलाज करवा रहा है और अभी नहीं आ सकता।

ये भी पढ़ें— करारी हार के बाद कांग्रेस में इस्तीफे का दौर जारी, इन नेताओं ने भेजा अपना इस्तीफा

सीओ सदर देहात अखिलेश भदौरिया ने अपनी एक टीम को मेडिकल भेजा तो वह वहां नहीं मिला। मतलब साफ है कि उसने पुलिस को गुमराह करने के लिए अपनी गलत लोकेशन दी है । जिसके बाद पुलिस के शक की सुई सीधी सीधी जसवीर पर आकर टिक गई।

वही यहां के सफाई कर्मचारी ने बताया कि वह जबसे इस परिवार का कूड़ा लेकर जाता है तब से उसे कूड़ा पूजा ही देती है लेकिन बीती 19 तारीख से 23 तारीख तक लगातार जसवीर ने उड़ा दिया जबकि इससे पहले उसने कभी उसे कूड़ा नही दिया। लेकिन 23 तारीख के बाद से जसवीर के फ्लैट में ताला लगा मिला इससे पुलिस की जसवीर के खिलाफ शक की सुई और गहरा गई।

फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जसवीर की गिरफ्तारी के लिए अपनी टीम निकाल दी है।



\
Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story