TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

यूपी में दलितों पर हो रहे अत्याचार, आप की SC-ST विंग ने किया विरोध-प्रदर्शन

राजधानी लखनऊ में मंगलवार को आप की एससी-एसटी विंग के प्रदेश महासचिव इंद्रेश सोनकर के नेतृत्व में आप कार्यकर्ताओं ने जीपीओ से निकलकर हजरतगंज चैराहे पर डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा की ओर कूच किया लेकिन रास्ते में पुलिस ने सभी को रोक लिया।

Newstrack
Published on: 1 Sept 2020 4:49 PM IST
यूपी में दलितों पर हो रहे अत्याचार, आप की SC-ST विंग ने किया विरोध-प्रदर्शन
X
आप की SC-ST विंग ने लखनऊ में किया विरोध-प्रदर्शन Photo by Ashutosh Tripathi (newstrack.com)

लखनऊ: यूपी के रायबरेली जिले के लालगंज इलाके में पुलिस कस्टडी में पुलिस की बेरहमी से की गई पिटाई से दलित युवक की हत्या और राज्य में जगह-जगह हो रही दलितों की हत्याएं, उनके ऊपर अत्याचार और अन्याय के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी की एससी-एसटी विंग ने राजधानी लखनऊ में जीपीओ, हजरतगंज पर विरोध प्रदर्शन किया।

ये भी पढ़ें:डॉ कफील खान पर बड़ी खबर, प्रियंका गांधी ने कार्यकर्ताओं को दी मुबारकबाद

AAP SC-ST wing protest  Photo by Ashutosh Tripathi (newstrack.com)

आप कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया

राजधानी लखनऊ में मंगलवार को आप की एससी-एसटी विंग के प्रदेश महासचिव इंद्रेश सोनकर के नेतृत्व में आप कार्यकर्ताओं ने जीपीओ से निकलकर हजरतगंज चैराहे पर डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा की ओर कूच किया लेकिन रास्ते में पुलिस ने सभी को रोक लिया। इस पर आप कार्यकर्ता सड़क पर ही बैठकर सरकार विरोधी नारेबाजी करने लगे इसी बीच पुलिस और कार्यकर्ताओं में तीखी नोकझोंक हुई इसके बाद पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया और गिरफ्तार कर इको गार्डन ले गई।

एससी-एसटी विंग के प्रदेश महासचिव इंद्रेश सोनकर ने कहा

इस मौके पर एससी-एसटी विंग के प्रदेश महासचिव इंद्रेश सोनकर ने कहा कि योगी सरकार के राज में उत्तर प्रदेश दलितों के लिए कब्रगाह बन चुका है आए दिन दलितों की हत्या की जा रही हैं लालगंज रायबरेली में एक दलित युवक को पुलिस ने अवैध तरीके से 03 दिन तक कस्टडी में रखा और बेरहमी से पिटाई की।

इस दौरान उस दलित युवक की मौत हो गई, आगरा में दलित परिवार के पति, पत्नी और उसके बेटे की हत्या कर दी गई और शव को जलाने का प्रयास किया गया, लखीमपुर में एक दलित बच्ची से गैंग रेप कर आंखें निकालकर बर्बरतापूर्ण तरीके से हत्या कर दी गई इस तरीके की जघन्य घटनाएं प्रदेश के कोने-कोने में दलितों के ऊपर रोज हो रही हैं और योगी सरकार दलितों की सुरक्षा और उनको न्याय दिलाने में नाकाम साबित हुई है।

योगी सरकार की पुलिस ने साथियों के साथ मारपीट की और उन्हें गिरफ्तार कर लिया

उन्होंने कहा कि आज जब अपने साथियों के साथ दलितों के ऊपर हो रहे अन्याय अत्याचार की आवाज उठाने के लिए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया तो योगी सरकार की पुलिस ने साथियों के साथ मारपीट की और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। लोकतंत्र में विरोध प्रदर्शन करना सभी का हक है लेकिन योगी सरकार एक तानाशाह रवैया अपनाए हुए हैं। यह लोकतंत्र के लिए बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।

AAP SC-ST wing protest  Photo by Ashutosh Tripathi (newstrack.com)

ये भी पढ़ें:सेना ने फहराया तिरंगा: भारत ने खदेड़ा चीन को, कर लिया इस पर कब्जा

बता दे कि इससे पहले आप के राज्यसभा सांसद व यूपी प्रभारी संजय सिंह ने सोमवार को लालगंज में मृतक के परिजनों से मुलाकात की थी और प्रदेश सरकार से पुलिस अधीक्षक को तत्काल निलंबित करने, दोषी पुलिसकर्मियों के ऊपर हत्या का मुकदमा दर्ज करने और पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये का मुआवजा देने की मांग की थी।

मनीष श्रीवास्तव

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Newstrack

Newstrack

Next Story