×

NCRB रिपोर्ट के मुताबिक यूपी महिलाओं के प्रति अपराध में नम्बर एक: कांग्रेस

प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में रविवार को प्रदेश अध्यक्ष की अध्यक्षता में लखनऊ के प्रमुख कांग्रेसजनों के साथ हुई एक बैठक में उत्तर प्रदेश में चाहे वह हापुड़ की घटना हो, उन्नाव की घटना हो, शाहजहांपुर की घटना हो, मैनपुरी की घटना हो या हैदराबाद में महिला चिकित्सक की हत्या हो, इन सभी घटनाओं पर गहरी चिन्ता व्यक्त की गयी।

SK Gautam
Published on: 1 Dec 2019 8:14 PM IST
NCRB रिपोर्ट के मुताबिक यूपी महिलाओं के प्रति अपराध में नम्बर एक: कांग्रेस
X

लखनऊ: यूपी कांग्रेस, हैदराबाद में महिला चिकित्सक की नृशंस हत्या तथा प्रदेश भर में महिलाओं व बेटियों के साथ हो रहे जघन्य अपराधों के विरोध में प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के नेतृत्व में सोमवार शाम को परिवर्तन चैक स्थित सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा से जीपीओ पार्क स्थित गांधी प्रतिमा तक कैण्डिल मार्च निकालेगी।

ये भी देखें : बसपा सुप्रीमों का जन्मदिन ’जनकल्याणकारी दिवस’ के रूप में मनायेगी पार्टी

प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में रविवार को प्रदेश अध्यक्ष की अध्यक्षता में लखनऊ के प्रमुख कांग्रेसजनों के साथ हुई एक बैठक में उत्तर प्रदेश में चाहे वह हापुड़ की घटना हो, उन्नाव की घटना हो, शाहजहांपुर की घटना हो, मैनपुरी की घटना हो या हैदराबाद में महिला चिकित्सक की हत्या हो, इन सभी घटनाओं पर गहरी चिन्ता व्यक्त की गयी।

बैठक में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार सत्ता में आयी है रोजाना किसी न किसी जिले में महिलाओं और बच्चियों के साथ हो रहे बलात्कार, हत्या, उत्पीड़न, छेड़छाड़ की घटनाएं हो रही हैं। महिलाओं के प्रति अपराधों में उत्तर प्रदेश में दिनों-दिन बेतहाशा वृद्धि हो रही है और प्रदेश सरकार महिलाओं को सुरक्षा दे पाने में पूरी तरह विफल साबित हो रही है।

ये भी देखें : ‘मैं समुंद्र हूं फिर से वापस आऊंगा’: फणनवीस ने कुछ ऐसे बयां किया दर्द

उन्होंने एनसीआरबी की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि यूपी महिलाओं के प्रति अपराध में नम्बर एक बन चुका है। उन्होने कहा कि जिस प्रकार मैनपुरी में नवोदय विद्यालय की छात्रा की हत्या हुए दो माह से अधिक समय बीत चुके हैं मृतका के परिजन न्याय पाने के लिए भटक रहे हैं और अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गयी है, बहुत ही शर्मनाक है। प्रदेश सरकार को तत्काल इस घटना की जांच कराकर सख्त कार्यवाही करनी चाहिए।

SK Gautam

SK Gautam

Next Story