×

शामली: सपा MLA नाहिद हसन और पूर्व MP तबस्सुम समेत 40 पर लगा गैंगेस्टर

जिला अधिकारी ने अनुमोदन किया था जिसके बाद यह कार्रवाई हुई है। कैराना विधानसभा सीट से सपा विधायक नाहिद हसन के खिलाफ पहले से ही करीब दर्जनभर केस दर्ज हैं। नाहिद हसन विवादित बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं।

Dharmendra kumar
Published on: 13 Feb 2021 1:35 PM IST
शामली: सपा MLA नाहिद हसन और पूर्व MP तबस्सुम समेत 40 पर लगा गैंगेस्टर
X
सपा विधायक नाहिद हसन और उनकी मां पूर्व सांसद तबस्सुम हसन की मुश्किलें बढ़ गई हैं। मां और बेटे समेत 40 लोगों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज किया किया गया है।

शामली: उत्तर प्रदेश के शामली में कैराना से सपा विधायक नाहिद हसन और उनकी मां पूर्व सांसद तबस्सुम हसन की मुश्किलें बढ़ गई हैं। मां और बेटे समेत 40 लोगों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज किया किया गया है। मामले में विधायक नाहिद हसन को गैंग का लीडर बनाया गया है। गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई के बाद सपा नेताओं और समर्थकों में हड़कंप मच गया है।

जिला अधिकारी ने अनुमोदन किया था जिसके बाद यह कार्रवाई हुई है। कैराना विधानसभा सीट से सपा विधायक नाहिद हसन के खिलाफ पहले से ही करीब दर्जनभर केस दर्ज हैं। नाहिद हसन विवादित बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं।

सपा विधायक जिला पुलिस और प्रशासन के खिलाफ हमेशा मोर्चा खोले रहते हैं। प्रशासन की इस गैंगस्टर कार्रवाई में कहा गया है इन लोगों की वजह से समाज में भय है।

ये भी पढ़ें...गोरखपुर: बब्बर शेर और बाघ के अवशेष से चिड़ियाघर में लाएंगे हरियाली

Nahid Hasan

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर सिंह राणा की तरफ यह मामला दज किया गया है। इस मामले में विधायक नाहिद हसन को गैंग लीडर और उनकी मां तबस्सुम हसन को गैंग के सदस्यों में रखा गया है।

गैंग चार्ट में कहा गया है कि सपा विधायक अपने गैंग के साथ मिलकर अपराध कर अपने स्वार्थ के लिए अवैध रूप से भौतिक, आर्थिक एवं दुनियावी लाभ अर्जित करते हैं। इस गैंग का समाज में भय व आतंक व्याप्त होने की भी बात कही गई है। आग कहा गया है कि इनके खिलाफ कोई भी शख्स रिपोर्ट लिखवाने या गवाही देने का हिम्मत नहीं कर पाता है।

ये भी पढ़ें...लखनऊ कोर्ट में एडवोकेट चैंबर का लोकार्पण, 5 करोड़ 55 लाख में हुआ तैयार

जितेंद्र कुमार सिंह, सीओ कैराना ने बताया कि विधायक नाहिद हसन समेत लगभग 40 लोगों के खिलाफ कैराना थाने में गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि उनके खिलाफ अभी तक दर्ज किए गए मुकदमों की वजह से जिला अधिकारी के अनुमोदन पर यह कार्रवाई हुई है।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story