TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

पुलिसकर्मियों की सुरक्षा के लिए एडीजी मेरठ जोन ने वितरित किए PPE किट

मेरठ में लगातार सुरक्षा व्यवस्था में लगे होने के कारण पुलिसकर्मियों को भी कोरोना का खतरा बना रहता है। ऐसे में मेरठ ज़ोन के एडीजी प्रशांत कुमार ने शहर के हाई रिस्क थानों में कार्यरत पुलिसकर्मियों को पीपीई किट का वितरण किया।

Vidushi Mishra
Published on: 16 April 2020 5:02 PM IST
पुलिसकर्मियों की सुरक्षा के लिए एडीजी मेरठ जोन ने वितरित किए PPE किट
X
पुलिसकर्मियों की सुरक्षा के लिए एडीजी मेरठ जोन ने वितरित किए PPE किट

मेरठ। देश में आए महामारी से लोगों की सुरक्षा में कई पुलिसकर्मी दिन- रात ड्यूटी कर रहे है। लेकिन समाज की सुरक्षा करने वालों पर कुछ आसामजिक तत्वों द्वारा इन पर लगातार हमला किया जा रहा है। वहीं कुछ दिन पहले मेरठ के जली कोठी क्षेत्र में पुलिसकर्मियों के ऊपर हुए हमले के बाद उनकी सुरक्षा के लिए पीपीई किट का वितरण किया गया है।

ये भी पढ़ें...अभी-अभी इस शहर में कर्फ्यू का एलान, चार इलाके किये गए सील, फोर्स तैनात

पुलिसकर्मियों को पीपीई किट का वितरण

मेरठ में लगातार सुरक्षा व्यवस्था में लगे होने के कारण पुलिसकर्मियों को भी कोरोना का खतरा बना रहता है। ऐसे में मेरठ ज़ोन के एडीजी प्रशांत कुमार ने शहर के हाई रिस्क थानों में कार्यरत पुलिसकर्मियों को पीपीई किट का वितरण किया।



साथ ही बेगमपुल पर नौचंदी, मेडिकल और सदर थाने सहित अन्य ऐसे कुछ थानों के प्रभारियों को पीपीई किट प्रदान की जो कोरोना को लेकर हाई रिस्क क्षेत्र में हैं।

इस दौरान मेरठ एडीजी ज़ोन आईपीएस प्रशांत कुमार ने कहा कि,पुलिसकर्मी दिन रात कोरोना पॉजिटिव इलाकों में कार्यरत रहते है। जिसे उनको भी कोरोना होनो का खतरा बना रहता है।

इसलिए इसको ध्यान में रखते हुए महिला कल्याण केंद्र के सहयोग से पुलिस लाइन में फेस मास्क का इन हाउस प्रोडक्शन जारी है। मेरठ के साथ-साथ जोन के अन्य जिलों में भी पुलिसकर्मियों द्वारा फेस मास्क बनवाए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें...सुरक्षित नहीं है ये App: गृह मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी, कहा रहें सावधान

पीपीई किट से लैस

उन्होंने बताया कि, उन सभी थाना क्षेत्र के हॉस्पिटल, क्वॉरेंटाइन सेंटर या हॉटस्पॉट वाले एरिया में तैनात सभी पुलिसकर्मियों को बेहतर क्वालिटी की पीपीई किट से लैस किया जाएगा। एडीजी ने बताया मुख्यालय का प्रयास है कि कोई भी पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान संक्रमित ना हो पाए।

इसी के साथ 20 अप्रैल से लॉकडाउन में दी जाने वाली छूट को लेकर भी कार्य योजना तैयार की जा रही है। उन्होंने बताया कि जमातियों को लेकर फिलहाल कोई लुकआउट नोटिस जारी नहीं किया गया है। क्योंकि यह नोटिस सिर्फ विदेशी नागरिकों पर लागू होता है।

ये भी पढ़ें...लॉकडाउन में कोई भूखा पेट न सोए, इस संस्था ने उठाया ये बड़ा कदम

रिपोर्ट - सादिक़ खान



\
Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story