×

सुरक्षित नहीं है ये App: गृह मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी, कहा रहें सावधान

कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देश को लॉकडाउन रखा गया है। इस दौरान लोग एक-दूसरे से कनेक्ट रहने के लिए अलग-अलग तरीके खोज रहे हैं।

Shreya
Published on: 16 April 2020 4:20 PM IST
सुरक्षित नहीं है ये App: गृह मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी, कहा रहें सावधान
X
सुरक्षित नहीं है ये App: गृह मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी, कहा रहें सावधान

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देश को लॉकडाउन रखा गया है। इस दौरान लोग एक-दूसरे से कनेक्ट रहने के लिए अलग-अलग तरीके खोज रहे हैं। ऐसे में लोग जूम (Zoom App) नाम के ऐप को खूब पसंद कर रहे हैं। इस दौरान ये ऐप इंडिया में सबसे ज़्यादा बार डाउनलोड होने वाला ऐप बन चुका है। ये ऐप एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप है, जो कि सिलीकॉन वैली बेस्ड स्टार्टअप द्वारा बनाई गई है।

यह भी पढे़ं: JEE Main 2020: अब इस दिन जारी किया जाएगा एडमिट कार्ड, तुरंत चेक करें

सुरक्षित प्लेटफॉर्म नहीं है Zoom- गृह मंत्रालय

सभी का मनपसंदीदा बन चुके एप के लिए गृह मंत्रालय की ओर से एडवाइडरी जारी की है। इसमें कहा गया है कि जूम सेफ प्लेटफॉर्मं नहीं है। ऐसे में लोग सावधानी के साथ इस एप का इस्तेमाल करें। गृह मंत्रालय की ओर से जारी की गई एडवाइजरी में कहा गया है कि सरकार द्वारा पहले भी (6 फरवरी, 30 मार्च 2020 को) इस एप को लेकर जानकारी दी गई थी। ऐसे में संभल कर इसका यूज करें।

लोगों से सतर्क रहने को कहा

केंद्र सरकार ने कहा है कि अगर लोग इस एप का इस्तेमाल कर भी रहे हैं तो कुछ जरुरी बातों को ध्यान में रखें। सरकार ने सूझाव दिया है कि लगातार पासवर्ड बदलते रहें, साथ ही कॉन्फ्रेंस कॉल में किसी को भी परमिशन देते हुए चौकसी बरतें।

यह भी पढे़ं: जल्द भारत में लॉन्च होंगे Realme के नए स्मार्ट TV मॉडल्स, कंपनी ने किया ये दावा

गृह मंत्रालय ने ये लोगों को ये दिए हैं सुझाव, जिनसे बरती जा सकती है सतर्कता-

हर मीटिंग के लिए नए यूजर ID और पासवर्ड का यूज करें।

वेटिंग रुम को Enable करें, ताकि कोई भी यूजर कॉन्फ्रेंस करने वाले के अनुमति के बाद ही कॉल में शामिल हो सके।

सेफ्टी के लिए ज्वाइन ऑप्शन को डिसऐबल कर दें।

सिर्फ होस्ट ही अपने पास स्क्रीन शेयरिंग का ऑप्शन रखें।

रिज्वाइन का ऑप्शन बंद रखें।

साथ ही फाइल ट्रांसफर के ऑप्शन को कम से कम ही इस्तेमाल करें।

यह भी पढे़ं: अभी-अभी इस शहर में कर्फ्यू का एलान, चार इलाके किये गए सील, फोर्स तैनात

इसलिए इतना पसंद किया जाने लगा ये APP

गौरतलब है कि देश में लॉकडाउन लागू होने के बाद से ही अपने-अपने घरों में हैं। अधिकतर लोग वर्क फ्रॉर्म होम घर से काम कर रहे (Work From Home) कर रहे हैं। इसलिए इस बीच वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, वीडियो कॉल का चलन काफी बढ़ गया है। बिजनेस प्रोफेशन के लोग इस ऐप को खूब पसंद कर रहे थे। क्योंकि इस एप के जरिए एक समय पर 50 लोग को एक साथ जोड़ा जा सकता है। लेकिन समय-समय पर इसकी सुरक्षा पर सवाल भी खड़े हुए हैं।

बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज यानि गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के लिए जूम एप का ही इस्तेमाल किया था।

यह भी पढे़ं: हो जाइए तैयार, Facebook और Relience ला सकते हैं एक ख़ास App, जानिए डिटेल



Shreya

Shreya

Next Story