×

6 महीने बाद खुला संकट मोचन मंदिर का दरबार, दर्शन कर निहाल हुये भक्त

कोरोना काल में बंद पड़े मन्दिरों के खुलने का क्रम जारी है। काशी का विश्व प्रसिद्ध संकट मोचन मन्दिर भी भक्तों के लिये खोल दिया गया।

Newstrack
Published on: 20 Sep 2020 7:36 AM GMT
6 महीने बाद खुला संकट मोचन मंदिर का दरबार, दर्शन कर निहाल हुये भक्त
X
6 महीने बाद खुला संकट मोचन मन्दिर का दरबार, दर्शन कर निहाल हुये भक्त (social media)

वाराणसी: कोरोना काल में बंद पड़े मंदिरों के खुलने का क्रम जारी है। काशी का विश्व प्रसिद्ध संकट मोचन मंदिर भी भक्तों के लिये खोल दिया गया। लॉकडाउन के बाद बीते 6 माह से बंद वाराणसी का प्रसिद्ध संकट मोचन मंदिर रविवार को 183 दिनों के बाद आम श्रद्धालुओं के लिये खोल दिया गया। सुबह विशेष श्रृंगार आरती के बाद मंदिर को सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार खोला गया है। यहां आने वाले श्रद्धालुओं को मंदिर प्रशासन द्वारा जारी नियमों का पालन कराया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:क्रोध में अंधा हुआ पति, मिट्टी का तेल छिड़कर पत्नी को फूंका, सामने आई ये बड़ी बात

संकट मोचन का दर्शन कर भक्त हुये निहाल

सुबह मन्दिर खुलते ही दर्शन करने वालों का तान्ता लगना शुरु हो गया। विनोद पाल कहते हैं कि 6 महीने से भगवान का दर्शन करने से दूर थे। हालांकि हम लोग रोज मंदिर आते थे और चौखट पर माथा टेक कर लौट जाते थे, लेकिन अब मुराद पूरी हो गई। संकट मोचन मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को मास्क और सोशल डिस्टेंस का पालन कराते हुए प्रवेश कराया जा रहा है। इसके साथ ही हर श्रद्धालु को मंदिर में प्रवेश के पहले टनल से होकर भी गुजरना पड़ रहा है।

Varanasi Temple Varanasi Temple (social media)

डीएम ने लिया था मन्दिर की तैयारियों का जायजा

इससे पूर्व शनिवार की शाम वाराणसी के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा मंदिर की व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बाबा बजरंगबली के दर्शन भी किये। वहीं रविवार सुबह 6 बजे से 10.30 बजे तक और शाम 3 बजे से 7.30 बजे तक भक्तो के लिए खोला गया है। भक्तो को प्रसाद और फूल माला ले जाने पर रोक लगी है। इसके साथ ही 10 कि संख्या में भक्तों को मंदिर में प्रवेश दिया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:सस्ता पेट्रोल-डीजल: अब घटेंगे Petrol-Diesel के दाम, जानें क्या है वजह

6 महीने से बंद था संकट मोचन

वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर और काल भैरव मंदिर पहले ही खुल चुका था पर बजरंगबली का दरबार बन्द था। लिहाजा भक्त मंदिर प्रशादन ने मंदिर खोलने की मांग कर रहे थे, जिसके बाद रविवार से बजरंगबली का दरबार भक्तों के लिए खोल गया। इसके बाद भक्त भी अपने आराध्य बजरंगबली के दर्शन कर भावविभोर दिखे।

आशुतोष सिंह

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story