×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

झांसी: दूसरी वरीयता मतगणना में भी जीते सपा प्रत्याशी डॉ. मानसिंह यादव

प्रथम वरीयता मतों की गणना में कुल डाले गये 65305 मतों में से सपा समर्थित डा. मानसिंह यादव को 19421, भाजपा समर्थित डा. यज्ञदत्त शर्मा को 16888 मत प्राप्त हुये। वहीं तीसरे स्थान पर रहे निर्दलीय प्रत्याशी को 7937 मत प्राप्त हुये।

Newstrack
Published on: 4 Dec 2020 10:42 PM IST
झांसी: दूसरी वरीयता मतगणना में भी जीते सपा प्रत्याशी डॉ. मानसिंह यादव
X
झांसी: दूसरी वरीयता मतगणना में भी जीते सपा प्रत्याशी डॉ. मानसिंह यादव

झाँसी: उत्तर प्रदेश विधान परिषद द्विवार्षिक निर्वाचन-2020 इलाहाबाद-झांसी खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव में समाजवादी पार्टी समर्थित प्रत्याशी डा. मानसिंह यादव प्रथम वरीयता मतों की गणना के दौरान प्रथम राउण्ड से ही अपनी बढ़त बनाये रहे और कुछ राउण्ड में भाजपा प्रत्याशी डा. यज्ञदत्त शर्मा से पिछडऩे के बावजूद पहली वरीयता के मतों की गणना में अपने प्रतिद्वन्दी भाजपा प्रत्याशी डा. यज्ञदत्त शर्मा से 2533 मतों से आगे रहे।

प्रथम वरीयता मतों की गणना में प्रत्याशियों को मिले इतने वोट

प्रथम वरीयता मतों की गणना में कुल डाले गये 65305 मतों में से सपा समर्थित डा. मानसिंह यादव को 19421, भाजपा समर्थित डा. यज्ञदत्त शर्मा को 16888 मत प्राप्त हुये। वहीं तीसरे स्थान पर रहे निर्दलीय प्रत्याशी को 7937 मत प्राप्त हुये। इसके अलावा प्रथम वरीयता मतों की गणनों में डा. हरीप्रकाश यादव को 5306, अमित गुप्ता को 2914, कांग्रेस समर्थित अजय कुमार सिंह को 2353, उत्तम कुमार मौर्य को 1686, डा. शबनम सोनी को 301, अनिल कुमार को 540, डा. अरविंद सिंह परमार करो 688, चन्द्रलोक पटेल को 410, पंकज मनु विश्वकर्मा को 700, रधुनाथ द्विवेदी को 286, रमेशचन्द्र दुबे को 452, डा. विनीत कुमार को 93, विनोद कुमार पाण्डेय को 250 प्रथम वरीयता मत प्राप्त हुये। इसके अलावा 5080 मतपत्र मतगणना के दौरान निरस्त किये गये।

ये भी पढ़ें: मुज़फ्फरनगर: सड़क पर दिखे सांप ही सांप, लोगों में मचा हड़कंप

...प्रथम तीन स्थान पर रहे प्रत्याशियों को अंतरित किया गया

वहीं प्रारूप 23ख पर जारी नियम 84(1)(ख) के अनुसार विधिमान्य 60225 मतों में से प्रथम वरीयता मतों की गणना के दौरान चौथे स्थान पर रहे डा. हरीप्रकाश यादव को प्राप्त 5686 मतों को प्रथम तीन स्थान पर रहे प्रत्याशियों को अंतरित किया गया। इसके अनुसार त्रयोदश गणना अधिमान के उपरांत डा. मानसिंह यादव को 20372 मत प्राप्त हुये और चतुर्दशम गणना अधिमान के अनुसार उन्हें 909 अंतरित मत प्राप्त हुये। इस प्रकार उन्हें 21281 कुल मत प्राप्त हुये। उन्हें अपने निकटतम प्रतिद्वन्दी भाजपा समर्थित डा. यज्ञदत्त शर्मा से 2805 मत ज्यादा प्राप्त हुये।

ये भी पढ़ें: मुज़फ्फरनगर: पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, अपराधी गिरफ्तार, पुलिकर्मी घायल

भाजपा समर्थित डा. यज्ञदत्त शर्मा को त्रयोदश गणना अधिमान के उपरांत 18067 मत प्राप्त हुये और चतुर्दशम गणना अधिमान के अनुसार उन्हें 409 अंतरित मत प्राप्त हुये। इस प्रकार उन्हें कुल 18476 मत प्राप्त हुये। वहीं तीसरे स्थान पर रहे हरीशचन्द्र सिंह पटेल को त्रयोदश गणना अधिमान के उपरांत 8273 मत प्राप्त हुये और चतुर्दशम गणना अधिमान के अनुसार उन्हें 499 अंतरित मत प्राप्त हुये। इस प्रकार उन्हें कुल 8772 मत प्राप्त हुये।

रिपोर्ट: बीके कुशवाहा



\
Newstrack

Newstrack

Next Story