TRENDING TAGS :
Agra News: दहेज में नहीं मिली कार तो पति ने दिया तीन तलाक, पत्नी की शिकायत पर दर्ज मुकदमा
Agra News: शादी के बाद जब दुल्हन दानिस्ता विदा होकर ससुराल पहुंची तो ससुराली जनों ने कार की मांग को लेकर ताने मारने शुरू कर दिए।
Agra News: दहेज में कार नहीं मिली तो उसने पत्नी को तीन तलाक बोल दिया। विवाहिता की शिकायत पर पुलिस ने पति अरशद , ससुर अशरफ, ताजो, आदिल, अनस तमन्ना और चाहत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने में जुट गई है।
Also Read
थाना सदर में की गई शिकायत में विवाहिता दानिस्ता ने बताया कि उसका निकाह नवंबर 2016 को एत्मादपुर मोहल्ला शेखान के रहने वाले मोहम्मद अशरफ के साथ हुआ था। निकाह में परिवारी जनों ने हैसियत के अनुसार नगदी , जेवरात और गृहस्ती का पूरा सामान दहेज में दिया था। शादी में पति को अपाचे मोटरसाइकिल भी दहेज में दी थी। शादी के बाद जब दुल्हन दानिस्ता विदा होकर ससुराल पहुंची तो ससुराली जनों ने कार की मांग को लेकर ताने मारने शुरू कर दिए। शादी की पहली रात को पति शराब पीकर घर में आया गाली गलौज की। कार न मिलने का ताना मारा।
विवाहिता के आरोप
आरोप है कि कार की मांग को लेकर पति ने उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। विवाहिता के दो बच्चे हो गए लेकिन पति ने शराब पीने और जुआ खेलने की आदत नहीं छोड़ी। पति जब तब उससे कार की मांग को लेकर मारपीट कर देता था। अत्याचार बढ़ने पर विवाहिता ने इसकी शिकायत अपने परिवारी जनों से की। परिवारी जनों के दखल के बाद ससुराली जनों ने विवाहिता को पति के साथ शहीद नगर में क्वार्टर लेकर रहने के लिए भेज दिया।
पुलिस ने दर्ज किया केस
विवाहिता का आरोप है कि शहीद नगर में आने के बाद उसका पति निरंकुश हो गया। घर में बैठकर शराब पीने लगा और मारपीट करने लगा। पति अक्सर ही उससे कार खरीदने के लिए ₹5 लाख रुपये की मांग करता था। बात ज्यादा बिगड़ने लगी तो दानिस्ता ने पूरी बात अपने परिजनों को बताई। परिवारी जनों ने पंचों और रिश्तेदारों के जरिए मामले को सुलझाने का प्रयास किया लेकिन बात नहीं बनी। इसके बाद पति अशरफ ने दहेज में कार ना मिलने पर विवाहिता को तीन तलाक बोल दिया। फिलहाल, विवाहिता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है । देखना होगा पुलिस आरोपियों के खिलाफ क्या कार्रवाई करती है।