×

Agra Lucknow Expressway: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर 29 मार्च को यातायात रहेगा बाधित

Agra Lucknow Expressway: यात्रियों के सुरक्षा के दृष्टिगत सुबह 10.00 बजे से दोपहर 2.45 बजे तक, 30-30 मिनट के अन्तराल पर अवरुद्ध रहेगा यातायात।

By
Published on: 28 March 2023 10:38 PM IST
Agra Lucknow Expressway: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर 29 मार्च को यातायात रहेगा बाधित
X
agra lucknow expressway (Photo-Social Media)

Agra Lucknow Expressway: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर दिनांक 29 मार्च, 2023 को यातायात बाधित रहेगा। गंगा एक्सप्रेसवे निर्माण में 400 के0वी0 लखनऊ-कानपुर विद्युत पारेषण लाइन के कारण अवरोध उत्पन्न हो रहा है, जिसके चलते 400 के0वी0 लखनऊ-कानपुर विद्युत पारेषण लाइन के डायवर्जन का कार्य किया जाना है। जानकारी के अनुसार सुबह 10.00 बजे से दोपहर 2.45 बजे तक, 30-30 मिनट के अन्तराल पर यातायात अवरुद्ध रहेगा।

यूपीडा के मुख्य महाप्रबंधक (सिविल) द्वारा यह बताया गया कि चैनेज किमी0 253:500 तथा किमी0 253:600 आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर ग्राम- नवाबदग्रांट, तहसील-सफीपुर, जनपद- उन्नाव के निकट 400 के0वी0 लखनऊ-कानपुर विद्युत पारेषण लाइन के डायवर्जन का कार्य दि0 29.03.2023 को सुबह 10.00 बजे से दोपहर 2.45 बजे के मध्य किया जाना है। जिसके चलते उक्त समय के अन्तर्गत (सुबह 10.00 बजे से 10.15, 10.45 से 11.00, 11.30 से 11.45 तथा दोपहर 12.15 बजे से 12.30, 1.00 से 1.15, 1.45 से 2.00 बजे तथा 2.30 से 2.45 बजे तक) 30-30 मिनट के अन्तराल पर आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत दि0 29 मार्च, 2023 को ऊपर दी गई समय सारिणी के अनुसार यातायात अवरुद्ध रहेगा।

Next Story