×

Agra News: हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ शपथ ग्रहण कार्यक्रम, महापौर और पार्षदों ने ली पद और गोपनीयता की शपथ

Agra News: आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में नवनिर्वाचित महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाहा को मेयर आगरा का गाउन पहनाया गया। फिर आगरा के जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने हेमलता दिवाकर कुशवाहा को शहर की महापौर पद और गोपनीयता की शपथ दिलवाई।

Rahul Singh
Published on: 28 May 2023 3:10 AM IST
Agra News: हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ शपथ ग्रहण कार्यक्रम, महापौर और पार्षदों ने ली पद और गोपनीयता की शपथ
X
(Pic: Newstrack)

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा में नगर निगम की नव निर्वाचित महापौर और पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हो गया है। सूर सदन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में नवनिर्वाचित महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाहा को मेयर आगरा का गाउन पहनाया गया। फिर आगरा के जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने हेमलता दिवाकर कुशवाहा को शहर की महापौर पद और गोपनीयता की शपथ दिलवाई। शपथ ग्रहण करने के बाद हेमलता ने कागजी औपचारिकतायें पूरी कर आधिकारिक रूप से महापौर आगरा नगर निगम के पद का कार्यभार ग्रहण कर लिया। पूर्व महापौर नवीन जैन ने नवनिर्वाचित महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाहा को चांदी की गदा भेंट की। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान सूर सदन प्रेक्षागृह लोगों की भीड़ से खचाखच भरा हुआ नजर आया। सूरसदन प्रेक्षा ग्रह के अंदर और बाहर लोगों का भारी हुजूम मौजूद रहा। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान भारत माता के जयकारे गूंजते रहे। इसके बाद महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाहा ने शहर के सभी 100 पार्षदों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलवाई।

शपथ ग्रहण समारोह के दौरान पार्षदों में जबरदस्त उत्साह नजर आया। सभी के चेहरे खुशी से खिले हुए नजर आए। मीडिया से बातचीत के दौरान नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने महापौर और सभी नवनिर्वाचित पार्षदों को बधाई दी। कहा कि आगरा अब विकास की राह पर नए अध्याय लिखेगा। बातचीत के दौरान महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाहा ने कहा कि आगरा में जनता से जुड़ी समस्याओं को दूर करना उनकी प्राथमिकता है। पेयजल समेत समस्याओं का समाधान करने की दिशा में तेजी से काम किया जाएगा। आगरा को विश्व पटल पर अलग पहचान मिलेगी। जनहित से जुड़े सभी कार्यों को वह प्राथमिकता के साथ पूरा करने का काम करेंगी ।

नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने सभी नवनिर्वाचित पार्षदों और महापौर को बधाई देते हुए कहा कि आगरा विकास की राह पर बहुत आगे जाएगा। वहीं महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाहा ने कहा कि विश्व स्तर पर आगरा को अलग पहचान दिलाने का प्रयास किया जाएगा। जनहित की सभी समस्याओं का निस्तारण करना ही मेरी प्राथमिकता होगी।



Rahul Singh

Rahul Singh

Next Story