×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

जौनपुर में किसानों को मिलेंगी कई सुविधाएं, शुरू होगी 'वन स्टॉप शॉप'

कृषि उद्यमी स्वावलंबन (एग्री जंक्शन) योजना के तहत कृषि विभाग वन स्टॉप शॉप की स्थापना करेगा। इससे किसानों को एक ही स्थान पर एक ही छत के नीचे बीज, खाद, कृषि उपकरण, कृषि रसायन की सुविधा मिलेगी।

Ashiki
Published on: 11 Feb 2021 7:03 PM IST
जौनपुर में किसानों को मिलेंगी कई सुविधाएं, शुरू होगी वन स्टॉप शॉप
X
जौनपुर में किसानों को मिलेंगी कई सुविधाएं, शुरू होगी 'वन स्टॉप शॉप'

जौनपुर: कृषि उद्यमी स्वावलंबन (एग्री जंक्शन) योजना के तहत कृषि विभाग वन स्टॉप शॉप की स्थापना करेगा। इससे किसानों को एक ही स्थान पर एक ही छत के नीचे बीज, खाद, कृषि उपकरण, कृषि रसायन की सुविधा मिलेगी। कृषि से स्नातक करने वाले युवाओं को रोजगार मिलेगा साथ ही साथ किसानों को उपयोगी जानकारी की सुविधा एक ही स्थान पर मिलेगी। विभाग की ओर से शाप स्थापना के लिए आवेदन की मांग की गई है।

ये भी पढ़ें: पंडित दीनदयाल की 53 वीं पुण्यतिथि कार्यक्रम, इटावा में भाजपा ने दी श्रंद्धाजलि

एक ही छत के नीचे मिलेंगी इतनी सारी सुविधाएं

उप परियोजना निदेशक (आत्मा) कृषि प्रसार सुधार डा. रमेश चंद्र यादव ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य कृषकों को मृदा परीक्षण, उर्वरक उपयोग की तकनीकी जानकारी, उच्च गुणवत्ता के बीज,जैव उर्वरक, सूक्ष्म पोषक तत्व, वर्मी कंपोस्ट, कीटनाशक, जैविक कीटनाशक इत्यादि समस्त प्रकार के कृषि निवेशों की आपूर्ति करना तथा लघु कृषि यंत्रों को किराए पर उपलब्ध कराना है।

चयनित उद्यमियों को कृषि व्यवसाय की गतिविधियों के लिए बीज, खाद एवं रसायन के लाइसेंस प्राप्त करने, बैंकों से ऋण प्राप्त करने में सहायता भी दी जाएगी, इसके अलावा स्वतंत्र कृषि केंद्र व्यवसाय की स्थापना के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। योजना में कृषि स्नातक लोग चयनित होंगे, जिनकी उम्र 40 वर्ष से अधिक न हो। योजना की अधिकतम लागत चार लाख रुपये होगी, जिसकी ऋण सीमा 3.50 लाख रुपये तथा प्रतिपूर्ति राशि 50 हजार रुपये आवेदक की ओर से अभिदान किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: भयानक हादसा एटा में: अचानक भरभरा कर गिरा बीम, 1 मजदूर की मौत 2 घायल

चयनित उद्यमी प्रशिक्षण अवधि 12 दिन पूरी करने के उपरांत अनुमन्य अनुदान प्राप्त करेंगे। आवेदकों का चयन जनपद स्तरीय गठित समिति की ओर से किया जाएगा। जनपद के सभी 21 विकास खंडों में एक -एक कुल 24 उद्यमिता केंद्र की स्थापना किए जाने का लक्ष्य रखा गया है। अभ्यर्थी उप कृषि निदेशक कार्यालय से संपर्क कर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर 20 फरवरी तक पॉलिटेक्निक चैराहे के निकट स्थित कृषि भवन में आवेदन कर सकते हैं।

कपिल देव मौर्य, जौनपुर



\
Ashiki

Ashiki

Next Story