×

योगी सरकार के इस फैसले से मूवी 'छपाक' की बढ़ेंगी मुश्किलें, जानें पूरा मामला  

अजय देवगन की फिल्म के साथ ही दीपिका पादुकोण अभिनीत छपाक भी रिलीज हुई थी। दीपिका की छपाक को तीन राज्यों में टैक्स फ्री कर दिया गया था। इन राज्यों में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान शामिल हैं।

SK Gautam
Published on: 13 Jan 2020 5:35 PM IST
योगी सरकार के इस फैसले से मूवी छपाक की बढ़ेंगी मुश्किलें, जानें पूरा मामला  
X

लखनऊ: अजय देवगन और काजोल अभिनीत 10 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म तानाजी: द अनसंग वॉरियर को भारत के विभिन्न सिनेमाघर में रिलीज किया गया था। इस फिल्म को दर्शकों ने खूब सराहा और ढेर सारा प्यार दिया। ऐसे में फिल्म से जुड़ी एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। उत्तर प्रदेश सरकार ने फिल्म को यूपी में टैक्स फ्री कर दिया है।

ये भी देखें: अमेरिका पर बड़ा ‘आतंकी हमला’ करेगा ईरान! बनाया ये खतरनाक प्लान…

गौरतलब है कि अजय देवगन की फिल्म के साथ ही दीपिका पादुकोण अभिनीत छपाक भी रिलीज हुई थी। दीपिका की छपाक को तीन राज्यों में टैक्स फ्री कर दिया गया था। इन राज्यों में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान शामिल हैं। वहीं तानाजी को भी टैक्स फ्री करने की मांग की जा रही थी लेकिन उन तीनों ही राज्यों में अभी तक फिल्म को टैक्स फ्री नहीं किया गया है।

टैक्स फ्री होने पर दर्शकों की भीड़ फिल्म के लिए बढ़ सकती है

उत्तर प्रदेश में फिल्म तानाजी के टैक्स फ्री होने का बड़ा असर फिल्म के कलेक्शन पर पड़ सकता है। फिल्म ने अभी तक कुल 61.75 करोड़ रुपये की कमाई कर ली। वहीं यूपी जैसे बड़े राज्य में फिल्म के टैक्स फ्री होने पर दर्शकों की भीड़ फिल्म के लिए बढ़ सकती है। ऐसे माना जा रहा है कि अगले दो से तीन दिनों में फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी।

ये भी देखें: बैंको को चूना: किराये पर ATM लेकर करते थे धोखाधड़ी, कर देते थे ट्रांजेक्शन फेल

बता दें कि अजय देवगन की फिल्म तानाजी के साथ ही साथ दीपिका की फिल्म छपाक का असर राजनीति के मैदान में भी देखने को मिल रहा है। एक तरफ जहां कांग्रेस के कई नेता छपाक का समर्थन कर रहे हैं तो वहीं भाजपा के कई नेता तानाजी के समर्थन में हैं। दोनों ही पार्टियों के नेता फिल्मों की स्क्रीनिंग के साथ ही साथ फिल्म की मुफ्त टिकटें भी बांट चुके हैं।

दीपिका के समर्थन में बात कर रहा है तो वहीं दूसरा पक्ष उनके विरोध में

गौरतलब है कि दोनों फिल्मों पर राजनीति तभी से शुरू हुई थी जब से दीपिका पादुकोण जेएनयू पहुंची थीं। उसके बाद से ही न सिर्फ सोशल मीडिया बल्कि बॉलीवुड भी दो हिस्सों में बंट गया है। एक पक्ष जहां दीपिका के समर्थन में बात कर रहा है तो वहीं दूसरा पक्ष उनके विरोध में। दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक एसिड अटैक पीड़ित की जिंदगी पर आधारित है। फिल्म ने अभी तक कुल 19.02 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।

SK Gautam

SK Gautam

Next Story