×

दोहरा चरित्र है BJP का, बात लोकल की और काम कॉर्पोरेट का: अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने मंगलवार रात को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश के नाम मंगल संदेश पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि बात लोकल की करना और काम कारपोरेट समाज के लिए करना, यह दोहरा चरित्र भाजपा का हमेशा से रहा है।

Dharmendra kumar
Published on: 13 May 2020 9:39 PM IST
दोहरा चरित्र है BJP का, बात लोकल की और काम कॉर्पोरेट का: अखिलेश यादव
X

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार रात को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश के नाम मंगल संदेश पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि बात लोकल की करना और काम कारपोरेट समाज के लिए करना, यह दोहरा चरित्र भाजपा का हमेशा से रहा है। यह ‘सबका विश्वास‘ के नारे के साथ विश्वासघात है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का कल का सम्बोधन न केवल निरर्थक निबन्ध था अपितु वह गुमराह करने वाला भी रहा।

उन्होंने कहा कि विपदा के मारे लाखों मजबूर लोगों के भावी जीवन के प्रबंधन का उसमें कोई संवेदनशील संकेत नहीं मिला। अब तो भाजपा के विधायक व सांसद भी कोरोना संकट से निबटने के नाम पर बढ़ती घूसखोरी की शिकायतें करने लगे हैं। भाजपा सरकारें सिर्फ आंकड़ों की जुगलबंदी करती रहती है। यह मजबूर वर्ग के साथ धोखा है। इसके अलावा सपा अध्यक्ष ने ‘शोभन सरकार‘ स्वामी विरक्त आनंद महाराज के मृत्यु पर गहरा दुख हुए संत आत्मा को शांति और उनके अनुयायियों को इस कठिन समय में धैर्य धारण की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।

यह भी पढ़ें...अब मोबाइल मानिटरिंग सिस्टम से दर्ज होगी मनरेगा मजदूरों की हाजिरी, जल्द पूरा करने का आदेश

सपा अध्यक्ष ने बुधवार को कहा कि पहले 15 लाख का जुमला अब 20 लाख करोड़ का झूठा दावा। अबकी बार लगभग 133 करोड़ लोगों को 133 गुना बड़ी मार। इस पर कोई कैसे एतबार कर सकता है? अब लोग यह नहीं पूछ रहे हैं कि 20 लाख करोड़ में कितने जीरो होते है बल्कि ये पूछ रहे हैं कि उसमें कितनी गोल-गोल गोली होती है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 तक सबको घर देने का वादा करने वाले सत्ताधारी आज बेघर भटकते भूखे प्यासे लोगों को एक वक्त की रोटी तक नहीं दे पा रहे हैं। इतिहास गवाह रहा है, सड़कों पर उतरी जनता ने सर्वशक्तिमान होने का दम्भ-भ्रम रखने वाले एक-से-एक बड़ों को पैदल कर दिया है।

यह भी पढ़ें...ममता ने मोदी के ‘महापैकेज’ को बताया धोखा, राज्य के लिए किया ये बड़ा एलान

अखिलेश ने कहा कि अमीरों को हवाई जहाज भेजकर एयरलिफ्ट कराने वाली सरकार जमीन पर गाड़ियों के नीचे कुचले जा रहे मजदूरों की जिंदगी के प्रति लापरवाह है। कब तक ये अपनी गरीबी की कीमत बेमौत मर कर चुकाते रहेंगे। भाजपा विधायक फोन पर, महापौर पत्र लिखकर अपनी नाकारा राज्य सरकार को अपनी व्यथा सुना रहे हैं। उनकी शिकायत है कि सरकार के तले भ्रष्टाचार जारी है। उन्होंने कहा कि कहावत है कि बुनियाद कभी दिखती नहीं पर ऐसा भी नहीं कि उसे देखना भी नहीं चाहिए। जिन गरीबों के भरोसे की नींव पर आज सत्ता का इतना बड़ा महल खड़ा हुआ है, ऊंचाइयों पर पहुंचने के बाद, संकट के समय में भी उन गरीबों की अनदेखी करना अमानवीय है।

Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story