×

अखिलेश ने की DGP को हटाने की मांग, कहा- शहीदों की शहादत पर राजनीति कर रही BJP

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश ने रविवार को बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग सत्ता में आने के लिए किसी भी सीमा में जा सकते हैं। शहीदों की शहादत पर राजनीतिक रोटियां सेंक रहे हैं।

Dharmendra kumar
Published on: 10 March 2019 10:21 AM GMT
अखिलेश ने की DGP को हटाने की मांग, कहा- शहीदों की शहादत पर राजनीति कर रही BJP
X
फ़ाइल फोटो

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश ने रविवार को बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग सत्ता में आने के लिए किसी भी सीमा में जा सकते हैं। शहीदों की शहादत पर राजनीतिक रोटियां सेंक रहे हैं। वहीं लखनऊ में लूटकांड में डीजीपी ओपी सिंह से इस्तीफे की मांग की। साथ ही यूपी के पूर्व सीएम ने कांग्रेस के गठबंधन पर कहा कि पहले उन्हें बताया जाए कि अफवाह किसने फैलाई है।

अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर कहा कि परिवर्तन का रुझान है क्योंकि जनता बहुत परेशान है। सपा के अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी की झूठ बोलने वाली सरकार है। उन्होंने कहा, 'बीजेपी कुछ भी कर सकती है। अपने प्रचार करने के लिए उर्दू का सहारा लिया। यहां अखिलेश ने बीजेपी के कैपेंने 'मोदी है तो मुमकिन है' पर सवाल खड़े किए। अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी को इतनी नफरत है तो मुमकिन है शब्द हटाए। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने किसी पार्टी का नाम नहीं लिया लेकिन दुनिया जानती है।

यह भी पढ़ें.....भाजपा कार्यकर्ताओं की लगी ‘लाटरी’, नवाजे गए विभिन्न पदों से

अखिलेश यादव ने सपा-बसपा गठबंधन में सीटों के बंटवारे पर कहा कि 'अब इन बातों का कोई मतलब नहीं है अब जनता में जाकर अपील करने का वक्त है। उन्होंने कहा, बीजेपी ने कितना परेशान किया है व्यापारियों को। प्रधानमंत्री कह रहे हैं हम मोबाइल बना रहे हैं सब चीन से मोबाइल मंगा लिए। ये धोखा जनता को न दें।'

यह भी पढ़ें.....कानपुर में जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत, दो के आंखों की गई रोशनी

लखनऊ में कारोबारी को गन प्वाइंट पर डकैती डालने के आरोप में अखिलेश ने डीजीपी ओपी सिंह को हटाने की मांग की। उन्होंने कहा, पहली बार ऐसा हो रहा होगा जब पुलिस ही चोरी कर रही है। कितनी शर्म की बात है। सरकार को जवाब देना चाहिए।' उन्होंने कहा कि वह भी मायावती की तरह डीजीपी ओपी सिंह से इस्तीफे की मांग करते हैं।

यह भी पढ़ें.....बरेली को मिला हवाई अड्डे का तोहफा, उड्डयन मंत्री ने किया उद्घाटन

अखिलेश ने कहा, 'यह भी पहली बार हो रहा है जब एक जनप्रतिनिधि ने दूसरे को 21 जूते की सलामी दी रहा होगा। अगर वहां मौजूद लोग नहीं रोकते तो 21 जूते की सलामी होती। और तो और अब प्रभारी मंत्री की हिम्मत नहीं कि जिलों में चले जाए।'

कांग्रेस से गठबंधन के सवाल पर अखिलेश ने कहा, 'मैं खबरों पर नहीं चलता आखिरकार ये खबरे कौन चलवा रहा था चुपचाप हमारे कान में बता दो।'

Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story