×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

यूपी में कानून-व्यवस्था बनी मजाक, राज्यपाल करें हस्तक्षेप: अखिलेश

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर हमला करते हुये कहा है कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था एक मजाक बनकर रह गई है और प्रदेश की भाजपा सरकार इसके नियंत्रण में पूरी तरफ विफल है, राज्यपाल इसमे हस्तक्षेप करें।

Aditya Mishra
Published on: 2 July 2019 10:19 PM IST
यूपी में कानून-व्यवस्था बनी मजाक, राज्यपाल करें हस्तक्षेप: अखिलेश
X
Budget 2018: अखिलेश ने बजट को बताया मजदूर विरोधी, कहा- जनता देगी जवाब

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर हमला करते हुये कहा है कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था एक मजाक बनकर रह गई है और प्रदेश की भाजपा सरकार इसके नियंत्रण में पूरी तरफ विफल है, राज्यपाल इसमे हस्तक्षेप करें।

ये भी पढ़ें...सपा नेताओं ने सादगी से मनाया अखिलेश यादव का जन्मदिन

पहले भी उठाया था कानून व्यवस्था का मुद्दा

सपा अध्यक्ष ने मंगलवार को जारी बयान में कहा है कि उन्होंने बीती 15 जून को ही राज्यपाल से भेंटकर प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर उनका ध्यान आकर्षित किया था लेकिन लगता है उस पर कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं हुई।

शासन-प्रशासन इस सम्बंध में न केवल संवेदनहीन है बल्कि अपने संवैधानिक दायित्वों के निर्वहन में भी असफल है।

अखिलेश ने कहा कि मुख्यमंत्री के बयानों को उनके अधीनस्थ कोई तवज्जों नहीं देते हैं। अपराध रोज हो रहे हैं,

मुख्यमंत्री के सख्त होने की खबरें भी छपती रहती है, पुलिस के छोटे-बड़े अफसरों की बैठकें भी खूब हो रही हैं, लेकिन नतीजा ढाक के तीन पात ही नजर आता है।

ये भी पढ़ें...गाजीपुर: सड़क हादसे में इस भासपा नेता की मौत

राजधानी में लूट और हत्या की घटनाओं में बढ़ोतरी

उन्होंने कहा कि राजधानी लखनऊ में इन दिनों लूट और हत्या की घटनाओं की बाढ़ आई हुई है। कारोबारियों की लूट की घटनाओं पर कोई रोक नहीं है। हत्या, लूट की घटनाओं को रोकने के बजाय पुलिस अब पीड़ितों के उत्पीड़न के ही रिकार्ड बनाने में लग गई है।

जब कोई पुलिस के पास न्याय मांगने के लिए जाता है तो उल्टे उसको ही अपराधी मान लिया जाता है। एक निर्दोष किशोेर के साथ थर्ड डिग्री का मामला थमा भी नहीं था कि कैसरबाग कोतवाली में सचिवालय के एक समीक्षा अधिकारी को पिटाई के बाद हवालात में डाल दिया गया। आज ही दिनदहाड़े जीआरपी के पास चारबाग में और स्वास्थ्य भवन में गोलियां चल गई।

वूमेन पावर लाइन की देश भर में हुई थी सराहना

सपा मुखिया ने कहा कि सपा सरकार में अपराध नियंत्रण के लिए यूपी डायल 100 की व्यवस्था की गई थी जिसमें पीड़ित की शिकायत पर चंद मिनटों में पुलिस की गाड़ी घटना स्थल पर पहुंच जाती और थाना कोतवाली तक दौड़ नहीं लगानी पड़ती। महिलाओं से छेड़छाड़ पर रोक लगाने के लिए 1090 वूमेन पावर लाइन की व्यवस्था शुरू हुई थी जिसकी सराहना देशभर में हो रही थी।

भाजपा सरकार ने ये दोनों प्रभावी व्यवस्थाएं ही ध्वस्त कर दीं। नतीजा सामने है, रोज ही अपराध हो रहे है, अपराधी पकड़े नहीं जा रहे हैं, निर्दोष लोगों पर पुलिस जुल्म कर रही है, चारों तरफ अव्यवस्था और दहशत का माहौल है। भाजपा सरकार से जनता पूरी तरह असुरक्षित महसूस करती है।



\
Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story