×

कमाल के मुख्यमंत्री हैं योगी जी! जानें अखिलेश यादव ने क्यों कही ये बात

मुलाकात के बाद पत्रकार से बात करने के दौरान अखिलेश यादव ने यूपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कभी इतनी नफरत फैलाई गई होगी समाज में जितनी इन्होंने फैला दी। नफरत और डर से ही ये राजनीति करना चाहते हैं। और डर तभी जाएगा जब भारतीय जनता पार्टी चाहेगी।

Shivakant Shukla
Published on: 14 Dec 2019 10:14 AM GMT
कमाल के मुख्यमंत्री हैं योगी जी! जानें अखिलेश यादव ने क्यों कही ये बात
X

उन्नाव: पूर्व सीएम अखिलेश यादव शनिवार को उन्नाव में रेप पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। इस दौरान अखिलेश यादव ने उन्नाव रेप पीडिता के परिजनों से मुलाकात किया और उन्हें हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया।

मुलाकात के बाद पत्रकार से बात करने के दौरान अखिलेश यादव ने यूपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कभी इतनी नफरत फैलाई गई होगी समाज में जितनी इन्होंने फैला दी। नफरत और डर से ही ये राजनीति करना चाहते हैं। और डर तभी जाएगा जब भारतीय जनता पार्टी चाहेगी।

ये भी पढ़ें—वर्दी के गुरुर में चूर दारोगा! कहा- सड़क तुम्हारे बाप की है क्या, चीर के रख दूंगा

हमारे कमाल के मुख्यमंत्री जी हैं: अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने राहुल गांधी के रेप इन इंडिया के बयान पर कहा कि मैं राहुल गांधी जी को यही कहूंगा कि आंकड़े सही कर लें तो ये बात सही हो जाएगी। हालांकि उन्होंने कहा कि मैं उनके बयान पर नहीं बल्कि आंकड़ों पर बोल रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी की सरकार नाकराम रही है। रेप की घटनाएं ज्यादा हो रही है। उन्होंने 1090 पर कहा कि ये सरकार आई ये योजना बंद कर दी, हमारे कमाल के मुख्यमंत्री जी हैं।

बता दें कि इसके पहले उन्नाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गंगा को निर्मल और अविरल बनाने के लिये अब तक किये गये कार्यो का जायजा लेने शनिवार को उत्तर प्रदेश की औद्योगिक नगरी कानपुर के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे। इस बीच अखिलेश यादव ने ट्वीट करके प्रधानमंत्री की इस यात्रा पर कटाक्ष किया है|

ये भी पढ़ें—व्हाट्सएप का बड़ा झटका: नहीं भेज पायेंगे मैसेज, किया ऐसा तो जाएंगे जेल

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘सुना है, प्रधान जी गंगा की स्वच्छता एवं प्रदूषण मुक्ति के लिए कानपुर में बड़ी बैठक कर रहे हैं। वहां निरीक्षण के समय फिर से गंगा में गिरनेवाले नालों का मुख मोड़कर ‘नक़ली सफ़ाई’ को झूठ का चश्मा पहनाया जाएगा। सलाह है कि प्रधान जी पहले भ्रष्टाचार का गोमुख साफ करें तब कानपुर पहुँचें।''

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story