×

व्हाट्सएप का बड़ा झटका: नहीं भेज पायेंगे मैसेज, किया ऐसा तो जाएंगे जेल

फेसबुक के स्वामित्व वाले व्हाट्सएप ने बड़ा कदम उठाते हुए बल्क मैसेज भेजने वाले अकाउंट के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी में है। व्हाट्सएप ने अपने ब्लॉग में कहा है कि वह ऐसे व्हाट्सएप अकाउंट को बंद कर देगा जो एक साथ 100 से अधिक मैसेज भेजते हैं।

Shivakant Shukla
Published on: 14 Dec 2019 8:48 AM GMT
व्हाट्सएप का बड़ा झटका: नहीं भेज पायेंगे मैसेज, किया ऐसा तो जाएंगे जेल
X

नई दिल्ली: डिजिटल के इस युग में आजकल ऐसा कोई नहीं है जो व्हाट्सएप न यूज करता हो। हर आदमी के बीच पैठ बना चुका चुका सोशल मीडिया के बड़े प्लेटफार्म व्हाट्सएप अपने यूजर्स को बड़ा झटका देने की तैयारी में है। स्पैम मैसेज पर लगाम लगाने के लिए व्हाट्सएप ने अपने यूजर्स को कड़ी चेतावनी दी है।

ये भी पढ़ें—अयोध्या में इस खास जगह पर लगेगी भगवान श्रीराम की 251 मीटर ऊंची प्रतिमा

फेसबुक के स्वामित्व वाले व्हाट्सएप ने बड़ा कदम उठाते हुए बल्क मैसेज भेजने वाले अकाउंट के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी में है। व्हाट्सएप ने अपने ब्लॉग में कहा है कि वह ऐसे व्हाट्सएप अकाउंट को बंद कर देगा जो एक साथ 100 से अधिक मैसेज भेजते हैं।

व्हाट्सएप ग्रुप पर भी लिया जाएगा एक्शन

इतना ही नहीं व्हाट्सएप ने कहा कि उन लोगों के अकाउंट के खिलाफ भी एक्शन लिया जाएगा जो जल्दी-जल्दी ग्रुप बनाते हैं। हालांकि व्हाट्सएप का फैसला फिलहाल सिर्फ व्हाट्सएप के बिजनेस अकाउंट के लिए ही है।

ये भी पढ़ें—‘द कपिल शर्मा शो’ के अगले सीजन में नहीं दिखेंगे कपिल शर्मा !

उदाहरण के तौर पर यदि कोई व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट पांच मिनट पहले ही बना है और उस अकाउंट से 15 सेकेंड के अंदर 100 मैसेज भेजे जाते हैं तो कंपनी उस अकाउंट के खिलाफ कार्रवाई करेगी। कंपनी उस अकाउंट को बंद भी कर सकती है। इसके अतिरिक्त मिनटों में दर्जनों ग्रुप बनाने वाले व्हाट्सएप अकाउंट भी निशाने पर रहेंगे। दरअसल, व्हाट्सएप ने यह फैसला स्पैम मैसेज पर लगाम लगाने के लिए लिया है।

यह नियम सात दिसंबर से लागू

गौरतलब है कि व्हाट्सएप ने यह नियम सात दिसंबर से लागू भी कर दिया है। ध्यान रहे कि कुछ महीने पहले ही व्हाट्सएप ने स्पैम और थोक मैसेज पर लगाम लगाने के लिए थोक में मैसेज फॉरवर्डिंग को बंद करते हुए कड़ा एक्शन लिया और यूजर्स एक बार में सिर्फ पांच लोगों को ही कोई मैसेज फॉरवर्ड करने के लिए अपडेट दे दिया। इससे यूजर्स एक बार में सिर्फ पांच लोगों को ही कोई मैसेज फॉरवर्ड कर सकते हैं।

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story