×

अलीगढ़ रेप कांड : अपनी ही बेटी के साथ रेप के आरोप में जेल जा चुका है मुख्य आरोपी

यूपी के अलीगढ़ में ढाई साल की जिस बच्ची को दरिंदगी के साथ मार दिया गया है। उस बच्ची की मां ने अपराध करने वाले आरोपियों पर बड़ा आरोप लगाया है। बच्ची की मां ने कहा है कि असलम नाम के आरोपी ने अपनी 4 साल की बेटी के साथ भी रेप किया था।

Aditya Mishra
Published on: 8 Jun 2019 4:00 PM IST
अलीगढ़ रेप कांड : अपनी ही बेटी के साथ रेप के आरोप में जेल जा चुका है मुख्य आरोपी
X

अलीगढ़: यूपी के अलीगढ़ में ढाई साल की जिस बच्ची को दरिंदगी के साथ मार दिया गया है उस बच्ची की मां ने अपराध करने वाले आरोपियों पर बड़ा आरोप लगाया है।

बच्ची की मां ने कहा है कि असलम नाम के आरोपी ने अपनी 4 साल की बेटी के साथ भी रेप किया था और उसकी पत्नी अपनी बेटी को लेकर अपने पिता के घर चली गई थी। बच्ची की मां ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ अगर कार्रवाई नहीं की गई तो उन्हें आगे भी अपराध करने का बढ़ावा मिलेगा।

बच्ची की मां ने प्रधानमंत्री मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आग्रह किया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, दोषियों के लिए मौत की सजा की मांग रखी है, बच्ची की मां ने कहा कि दोषी अगर 7 साल में ही छूटकर आ जाते हैं तो वे अपराध करने के लिए और प्रोत्साहित होंगे।

ये भी पढ़ें...रेपिस्ट से हंस कर बोली नर्स….चादर हटा के देख तेरा क्या, हाथ लगा के देख

ये है पूरा मामला

2 जून को यूपी के अलीगढ़ में कुछ लोगों की नज़र कूड़े के ढ़ेर पर इकट्ठे कुत्तों पर पड़ी। वे कुत्ते कुछ नोंच-नोंच कर खा रहे थे। पास जाकर लोगों ने देखा तो पता चला कि वे एक शव को नोंच रहे थे।

मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि शव उसी बच्ची का था जिसे पुलिस 4 दिन से ढूंढ रही थी। बच्ची के घरवालों ने भी बच्ची के शव को पहचान लिया।

बच्ची की बेरहमी से हत्या की गई थी। उसकी बॉडी को क्षत-विक्षत किया किया गया था। उसे जलाने की भी कोशिश की गई थी। बच्ची की हत्या पैसों की वजह से की गई थी।

लड़की की मां ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया, पुलिस ने समय रहते कार्रवाई नहीं की। सुबह के लगभग 8.30 बजे की बात है। वह घर के बाहर खेल रही थी। वह बहुत चंचल थी।

उन्होंने उसे हमारे घर के बाहर से उठाया। हमने ध्यान नहीं दिया क्योंकि वह आमतौर पर पड़ोस में खेलने चली जाती है। लेकिन जब वह वापस नहीं लौटी। तो हम घबरा गए और खोजबीन शुरू की। पुलिस ने उस तरह का काम नहीं किया जैसा कि उसे पहले दिन करना चाहिए था।

ये भी पढ़ें...कोतवाली मे रचाई गई प्रेमी युगल की शादी, लड़की के भाई ने दी थी रेप की तहरीर

बच्ची के पिता ने कहा, मैं न्याय की मांग कर रहा हूं और कुछ नहीं। यह संभव है कि उसके साथ रेप भी किया गया हो। 7 जून को एडिशनल डायरेक्टर जनरल (एडीजी) लॉ एंड ऑर्डर आनंद कुमार ने कहा, पूरा समाज इस अपराध से दुखी है। एसपी ग्रामीण की अगुवाई में एक विशेष जांच दल का गठन किया गया है।

विशेषज्ञों की एक टीम, सर्कल अधिकारी और फोरेंसिक टीम के सदस्य इस जांच दल का हिस्सा है। जल्द न्याय के लिए इस केस को फास्ट-ट्रैक कोर्ट में ट्रांसफर किया जाएगा। जांच में लापरवाही के लिए 5 पुलिसकर्मियों जिसमें एसएचओ भी शामिल हैं को सस्पेंड किया गया है।

क्यों की गई बच्ची की हत्या?

एसएसपी आकाश कुल्हरि के मुताबिक बच्ची की हत्या रुपयों के लेनदेन के विवाद में की गई। बच्ची की पिता के मुताबिक जाहिद और असलम ने बच्ची के पिता से 40 हजार रुपये उधार लिए थे।

जाहिद ने 35 हजार रुपए उसे वापस तो कर दिए लेकिन बचे हुए 5 हजार रुपयों को लेकर अकसर बहसबाजी होती थी। पैसों के लेन-देन पर दोनों के बीच कई बार कहासुनी भी हुई। इसके बाद बदला लेने के लिए जाहिद और असलम ने मिलकर बच्ची को मार दिया।

ये भी पढ़ें...शाहजहांपुर: तीन महीने से गैंगरेप पीड़िता लगा रही है गुहार, नहीं दर्ज हुआ मुकदमा



Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story