×

Aligarh News: गैंगस्टर आमिर के सात वाहनों को पुलिस ने किया जब्त, अब तक बदमाशों की 91 करोड़ की संपत्ति जब्त

Aligarh News: अलीगढ़ एसएसपी कला निधि नैथानी द्वारा पूर्व में ही जघन्य अपराधों में संलिप्त आरोपियों के विरुद्ध गुण्डा, गैंगस्टर, हिस्ट्रीशीट जैसी कठोर वैधानिक कार्यवाही करते हुए। गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अन्तर्गत सम्पत्ति चिन्हित कर जब्तीकरण की कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था।

Laxman Singh Raghav
Published on: 4 April 2023 5:41 PM IST
Aligarh News: गैंगस्टर आमिर के सात वाहनों को पुलिस ने किया जब्त, अब तक बदमाशों की 91 करोड़ की संपत्ति जब्त
X
गैंगस्टर से जब्त वाहन (फोटो: सोशल मीडिया)

Aligarh News: गैंगस्टर, हिस्ट्रीशीटर, गुंडा एक्ट के आरोपी आमिर के करीब 14 लाख रुपए के सात वाहन गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्त किया गया है। आमिर पर हत्या, धमकी देना, जानलेवा हमला, मारपीट आदि गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज है। पुलिस सोमवार को शातिर अपराधी आमिर के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्रवाई के बाद संपत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही की है। माफिया आमिर द्वारा अवैध रूप से अर्जित चल संपत्ति, जिसकी कीमत करीब 13 लाख 95 हजार रुपये आंकी गई है। इसमें सात वाहन शामिल है। वाहनों में महिंद्रा बोलेरो मैक्सी ट्रक, थार जीप,मारुति स्विफ्ट कार , दो अपाचे व दो स्कूटी को जब्त किया है। यह सभी गाड़िया देहली गेट स्थित मसकन से बरामद की गई है।

अलीगढ़ एसएसपी कला निधि नैथानी द्वारा पूर्व में ही जघन्य अपराधों में संलिप्त आरोपियों के विरुद्ध गुण्डा,गैंगस्टर,हिस्ट्रीशीट जैसी कठोर वैधानिक कार्यवाही करते हुए। गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अन्तर्गत सम्पत्ति चिन्हित कर जब्तीकरण की कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके क्रम में मुकदमा अपराध संख्या 214/2022 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना रोरावर के तहत आमिर पर कार्यवाही करते हुए चल सम्पत्ति को जब्त किया गया है। उपरोक्त वाहनों का जब्तीकरण कर थाना रोरावर के माल मुकद्दमाती होने के कारण थाना रोरावर पर दाखिल किया जायेगा।

इससे पूर्व अपराधियों एवं माफियाओं के विरुद्ध चलाये जा रहे। सम्पत्ति जब्तीकरण अभियान में गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत अब तक कुल करीब 91 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की जा चुकी है। गैंगस्टर के विरुद्ध कार्यवाही जारी है। क्षेत्राधिकारी प्रथम अभय कुमार ने बताया कि गैंगस्टर एक्ट के तहत धारा 14 एक में बदमाश आमिर की 7 वाहनों को मजिस्ट्रेट के ऑर्डर से कुर्क कराया गया। जिसमें तीन फोर व्हीलर और चार टू व्हीलर वाहन है। जिनकी कीमत करीब 13 लाख 95 हजार रुपये है। उन्होंने बताया कि सातों गाड़ियों को जब्त कर अग्रिम विधिक कार्रवाई प्रचलित है।



Laxman Singh Raghav

Laxman Singh Raghav

Next Story