×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

विधायक पर भारी पड़े एसओः मारपीट के मामले में मिल गई क्लीनचिट

अलीगढ़ में भाजपा विधायक और एसओ के बीच हुए विवाद में एसओ की जीत हुई है। इस मामले में आई जांच रिपोर्ट में एसओ को बहाल कर दिया गया है।

Newstrack
Published on: 18 Sept 2020 6:24 PM IST
विधायक पर भारी पड़े एसओः मारपीट के मामले में मिल गई क्लीनचिट
X
विधायक पर भारी पड़े एसओः मारपीट के मामले में मिल गई क्लीनचिट (social media)

लखनऊ: अलीगढ़ में भाजपा विधायक और एसओ के बीच हुए विवाद में एसओ की जीत हुई है। इस मामले में आई जांच रिपोर्ट में एसओ को बहाल कर दिया गया है। जबकि विधायक समर्थकों को उम्मीद थी कि एसओ को इसकी कड़ी सजा मिलेगी। बतातें चलें कि पिछले महीने अलीगढ़ की इगलास विधानसभा से भाजपा विधायक राजकुमार को गोंडा थाने के एसओ से किसी कार्यकर्ता को लेकर विवाद हो गया था। इस दौरान दोनो लोगों में हाथापाई भी हुई थी। घटना के बाद विधायक ने एसओ पर मारपीट करने और अपने कपड़े फाड़ देने का आरोप लगाया था। इस विवाद का वीडियो भी जमकर वायरल हुआ था।

ये भी पढ़ें:मुश्किल में बॉलीवुडः सुशांत मामले में सलमान, करण समेत आठ को सम्मन

तमाम भाजपाई थाने में पहुंचने के बाद बवाल हुआ था

इस मामले के बाद काफी हो हल्ला मचा था और राजनीति के क्षेत्र में कई विधायकों और दो सांसदों ने इस पर अपनी आपत्ति दर्ज की थी। विधायक समर्थकों का हुजूम भी थाने के बाहर जमा होने के बाद प्रदर्शन भी हुआ था। थाने में काफी देर तक गहमागहमी का माहौल रहा। सांसद सतीश गौतम, विधायक ठा. दलवीर सिंह, विधायक अनूप प्रधान सहित तमाम भाजपाई थाने में पहुंचने के बाद बवाल हुआ था। अधिकारियों के सामने भाजपा नेताओं ने पुलिस कार्य व्यवहार, एसओ की कार्यशैली आदि को लेकर बड़ा बवाल हुआ था। यहां तक कि विधायक के समर्थन में लोगों ने कस्बे का बाजार भी बंद कर दिया था। इसके बाद जब मामला शासन स्तर पर पहुंचा तो थानाध्यक्ष अनूप सैनी को निलम्बित कर दिया गया और मामले की जांच बैठा दी गयी।

BJP-MLA BJP-MLA Rajkumar (social media)

पूरे मामले की जांच एसपी ग्रामीण अतुल शर्मा को दी गई थी

इस पूरे मामले की जांच एसपी ग्रामीण अतुल शर्मा को दी गई थी। इनके साथ ही आईजी दीपक रतन को भी जांच करने के लिए कहा गया था। आईजी दीपक रतन ने 24 घंटे से पहले ही अपनी जांच रिपोर्ट शासन को भेज दी थी। जांच रिपोर्ट में थानाध्यक्ष को क्लीन चिट दी गई और शासन ने भी इस रिपोर्ट के आधार पर थानाध्यक्ष को क्लीन चिट दे दी। इस मामले में गोंडा थाने के एसओ अनुज सैनी को बहाल कर दिया गया है। हालांकि उन्हे अब किसी थाने का चार्ज नहीं दिया गया हे।

ये भी पढ़ें:कंगना-सनी में छिड़ी जंग: एक्ट्रेस ने कह दी ऐसी बात, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

आईजी की रिपोर्ट के बाद क्लीनचिट मिलने और बहाल होने वाले थाना प्रभारी अनुज सैनी ने अपनी बहाली को सत्य की जीत बताया है। उन्होंने कहा है कि उन्हें पहले से ही पूरा विश्वास था कि उनके साथ इंसाफ होगा।

श्रीधर अग्निहोत्री

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Newstrack

Newstrack

Next Story