×

Aligarh News: पति ने किया पत्नी पर जानलेवा हमला, कई राउंड फायरिंग का आरोप

Aligarh News: सिविल लाइन थाना इलाके में एक पति पर अपने साथियों के साथ मिलकर अपनी पत्नी पर तेजाब से हमला करने और कई राउंड फायरिंग किए जाने का आरोप लगा है। पत्नी का कहना है कि पति और उसके साथियों द्वारा किए गए हमले के दौरान उसने खुद को कमरे के अंदर बंद करके तेजाब और फायरिंग से अपनी जान बचाई।

Lakshman Singh Raghav
Published on: 5 July 2023 12:58 PM GMT
Aligarh News: पति ने किया पत्नी पर जानलेवा हमला, कई राउंड फायरिंग का आरोप
X
पति ने किया पत्नी पर जानलेवा हमला, कई राउंड फायरिंग का आरोप: Photo- Newstrack

Aligarh News: सिविल लाइन थाना इलाके में एक पति पर अपने साथियों के साथ मिलकर अपनी पत्नी पर तेजाब से हमला करने और कई राउंड फायरिंग किए जाने का आरोप लगा है। पत्नी का कहना है कि पति और उसके साथियों द्वारा किए गए हमले के दौरान उसने खुद को कमरे के अंदर बंद करके तेजाब और फायरिंग से अपनी जान बचाई।

पुलिस को सूचना देकर कार्रवाई की मांग

पति द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर अपनी पत्नी पर देर रात घर में घुसकर तेजाब से किए गए हमले और फायरिंग के बाद पीड़ित पत्नी ने इसकी सूचना 112 नंबर पर पुलिस को फोन कर दी। जिसके बाद पीड़ित पत्नी आरोपी पति के खिलाफ शिकायत लेकर थाने पहुंची और पुलिस को लिखित शिकायत देते हुए पति और उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किए जाने की मांग की। पुलिस ने पीड़ित पत्नी की तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। पत्नी ने एंबुलेंस माफिया के साथ मिलकर अपने पति पर अपनी हत्या किए जाने की भी आशंका जताई है।

पारिवारिक विवाद के चलते घटना को दिया अंजाम

थाना सिविल लाइन क्षेत्र के सर सैयद नगर निवासी महिला हिनूर का आरोप है कि बीती देर रात उसके पति मोहम्मद अली उर्फ शेखू पुत्र गुलफाम ने अपने साथियों मिलकर घर में घुसकर तेजाब से हमला करते हुए कई राउंड फायरिंग की। बुधवार को थाने पर फरियादव लेकर पहुंची महिला हिनूर ने अपने पति मोहम्मद अली उर्फ शेखू पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसका निकाह सात साल मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार हुआ था। निकाह के बाद से ही उसका अपने पति से परिवारिक विवाद चल रहा है। पति से चल रहे पारिवारिक विवाद का मुकदमा उसके द्वारा थाना सिविल लाइन पर दर्ज कराया गया था। दोनों पति-पत्नी के बीच चल रहे पारिवारिक विवाद का मामला अब कोर्ट में विचाराधीन है।

घर में घुसकर तेजाब फेंका

पीड़ित महिला का आरोप है कि उसके पति मोहम्मद अली ने अपने दबंग साथी और एंबुलेंस माफिया के साथ मिलकर देर रात जबरन उसके घर में घुसकर उसके ऊपर घर में तेजाब फेंक दिया। जिसमें वह बाल-बाल बच गई। हमले के बाद जब वह अपनी जान बचाने के लिए अंदर भागी तो पति ने उसके ऊपर फायरिंग कर दी। उसने अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। तब कहीं जाकर उसने अपनी जान बचाई। पत्नी का कहना है कि पति के साथ उसके घर पहुंचा एंबुलेंस माफिया कई बार जेल जा चुका है। उसके ऊपर आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।

मामले की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी। पीड़िता की ओर से जानलेवा हमले की तहरीर थाने में दी गई है। पुलिस ने पीड़िता को भरोसा दिया है कि जांच पड़ताल कर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Lakshman Singh Raghav

Lakshman Singh Raghav

Next Story