×

Aligarh News: धूमधाम से निकाली गई भगवान जगन्नाथ जी की रथयात्रा, भजनों में झूमें भक्त

Aligarh News: इस रथ यात्रा में भाग लिया और इसके साथ श्री वृन्दावन धाम से दिव्य संत भी पधारे। श्री जगन्नाथ जी, श्री बलदेव जी एवं माता शुभद्रा देवी का आकर्षक व मनमोहक व उनका दिव्य रथ जो भक्तों द्वारा खींचा जा रहा था।

Lakshman Singh Raghav
Published on: 21 Jun 2023 6:34 AM GMT
Aligarh News: धूमधाम से निकाली गई भगवान जगन्नाथ जी की रथयात्रा, भजनों में झूमें भक्त
X
Jagannath Rath Yatra 2023 (photo: social media )

Aligarh News: हरे कृष्ण भक्ति केन्द्र अलीगढ़ द्वारा श्री जगन्नाथ रथ यात्रा का आयोजन किया गया। यह रथयात्रा फुलवारी गेस्ट हाउस रामघाट रोड़ से सेंटर प्वाइंट स्थित श्री टीकाराम मंदिर पर समापन हुई। वृन्दावन, दिल्ली, नोएडा, आगरा, अलीगढ़, अतरौली, हरदुआगंज, जलाली से आए हुए भक्तजनों ने इस रथ यात्रा में भाग लिया और इसके साथ श्री वृन्दावन धाम से दिव्य संत भी पधारे। श्री जगन्नाथ जी, श्री बलदेव जी एवं माता शुभद्रा देवी का आकर्षक व मनमोहक व उनका दिव्य रथ जो भक्तों द्वारा खींचा जा रहा था। आषाढ़ मास की शुक्लपक्ष द्वितीया, इसी तिथि को रथ यात्रा भगवान के धाम जगन्नाथ पुरी में निकाली जाती है। उसी तिथि में अलीगढ़ में यह यात्रा निकाली गयी। जो भक्त पुरी नही जा पाते उन सभी ने भगवान के रथ को अलीगढ़ में खींचकर पुण्य प्राप्त किया।

अन्य आकर्षक : 100 से अधिक युवाभक्त पारम्परिक धोती-कुर्ता एवं तिलक कंठी में रहे। जबकि 100 से अधिक महिला- भक्त भी भारतीय पारम्परिक परिवेष में रहीं।वृन्दावन से आये संतों एवं भक्तों के द्वारा भव्य हरिनाम संकीर्तन अनवरत यात्रा के दौरान जारी रहा। एवं विभिन्न मार्गों पर आरती व स्वागत श्रृंखला रही।

सर्वप्रथम भगवान जगन्नाथ जी मनोहारी रूप में फुलवारी बेंक्विट हॉल में हरे कृष्ण महामंत्र के दिव्य संकीर्तन के बीच भक्तों के समक्ष विराजमान हुए। तत्पश्चात उनको छप्पन भोग अर्पित किया गया।

सुगंधित पुष्पों से सुशोभित अपने दिव्य रथ पर विराजमान हुए

भोग ग्रहण करने के उपरांत भगवान जगन्नाथ अपने बड़े भाई बलदेव व बहन सुभद्रा देवी के साथ सुगंधित पुष्पों से सुशोभित अपने दिव्य रथ पर विराजमान हुए। जहां पर संतों के द्वारा उनकी आरती की गई। तत्पश्चात हमारे अतिथि शहर विधायक मुक्ता राजा,महापौर प्रशांत सिंघल,श्रीमती शशि सिंह निदेशक कोयला मंत्रालय,विजय सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष, प्रवीण राज सिंह प्रतिनिधि जिला पंचायत अध्यक्ष, मानव महाजन, अनिल सारस्वत चेयरमैन विवेकानंद कॉलेज आदि के द्वारा आरती की गई। और अतिथिओ ने हरी झंडी दिखाकर रथ यात्रा का शुभारंभ किया।

अतिथियों ने रथ के समझ झाड़ू लगाकर पारंपरिक तरीके से रथ यात्रा का शुभारंभ किया।वृन्दावन से पधारे हुए। रसिक संतों की दिव्य टोली,उनका नृत्य व संकीर्तन भी विशेष आकर्षण का केंद्र रहा।

हरिनाम की दिव्य ध्वनि के बीच श्रद्धालुओं की अपार भीड़ ने रस्से के द्वारा रथ को खींचकर आगे बढ़ाया। रथ यात्रा के मार्ग में अनेक स्थानों पर भगवान की पुष्प वर्षा से स्वागत व आरती की गयी। साथ ही साथ मार्ग में अनेक भक्तों के द्वारा श्रद्धालुओं के लिए। जलपान की व्यवस्था की गई। भगवान जगन्नाथ के उद्घोष व हरी नाम संकीर्तन पर भक्तगण रथ खींच रहे थे। नृत्य कर रहे थे। और दिव्य आनंद में सरावोर हो रहे थे। इस अद्भुत दृश्य से ऐसा लग रहा था। कि मानो अलीगढ़ में जगन्नाथ पुरी का दिव्य प्राकट्य हो गया।

यात्रा अपने निर्धारित समयानुसार टीकाराम मंदिर पर पूर्ण हुई। जहां भगवान की महाआरती की उसके उपरांत भक्तों ने भंडारा/प्रसाद ग्रहण किया एवं भजन संध्या का आयोजन रहा। एवं नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा भगवान की लीलाओं पर आधारित लघु नाटिकाओं का मंचन व मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति भी रहीं।

Lakshman Singh Raghav

Lakshman Singh Raghav

Next Story