×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

UP News: शिक्षक भर्ती पर सीएम योगी का बड़ा फैसला, एक आयोग ही करेगा चयन व TET परीक्षा

UP News: यूपी में शिक्षक भर्ती को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला लिया है। राज्य में सभी शिक्षकों की भर्ती अब एक ही आयोग करेगा, जिसके लिए सीएम ने उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के गठन करने का निर्देश दिया है।

Jugul Kishor
Published on: 4 April 2023 6:23 PM IST (Updated on: 4 April 2023 6:40 PM IST)
UP News: शिक्षक भर्ती पर सीएम योगी का बड़ा फैसला, एक आयोग ही करेगा चयन व TET परीक्षा
X
सीएम योगी आदित्यनाथ (फोटो: सोशल मीडिया)

UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगवार को यूपी में शिक्षकों की भर्ती को लेकर एक बड़ा फैसला लिया। जिसके बाद अब से उत्तर प्रदेश में बेसिक, माध्यमिक, उच्च और प्राविधिक कॉलेजों में शिक्षकों का चयन एक ही आयोग से होगा। यही नहीं नया आयोग ही शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) की परीक्षा करवाएगा। सीएम योगी की अध्यक्षता में आज यानि की मंगलवार को शिक्षा आयोग के संबंध में बैठक हुई। जिसमें ये फैसला लिया गया। एक ही आयोग मदरसा समेत सभी स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति यही आयोग करेगा। राज्य में उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग का गठन मुख्यमंत्री के दिशानिर्देश पर राज्य में जल्द किया जाएगा।

नए आयोग में इन लोगों को किया जाएगा शामिल

सीएम योगी द्वारा जारी किए गए निर्देशों के मुताबिक नए आयोग में विश्वविद्यालों के कुलपति या भारतीय प्रशासनिक सेवा का लंबा अनुभव रखने वाले व्यक्ति को आयोग का अध्यक्ष बनाया जाएगा। आयोग के सदस्यों में सेवानिवृत्त वरिष्ठ जज और अनुभवी शिक्षाविद की नियुक्ति की जाएगी। आयोग में अन्य पिछड़ा वर्ग, अनूसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और महिला अल्पसंख्यक वर्ग को शामिल किया जाएगा। अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालय, राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, संस्कृत महाविद्यालय और अल्पसंख्यक महाविद्यालय, एडेड पॉलिटेक्निक कॉलेज और अशासकीय सहायता प्राप्त मदरसों में एकीकृत शिक्षा चयन आयोग के जरिये ही चयन प्रक्रिया आयोजित की जाएगी।

मुख्यमंत्री योगी द्वारा दिए गए दिशानिर्देश में कहा गया है कि परिषदीय जूनियर बेसिक विद्यालय, अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूल, संबद्ध प्राथमिक विद्यालय, अशासकीय सहायता प्राप्त अल्पसंख्यक जूनियर हाईस्कूल और संबद्ध अल्पसंख्यक प्राथमिक विद्यालय, राजकीय हाईस्कूल या इंटरमीडिएट कॉलेज, अशासकीय सहायता प्राप्त हाईस्कूल या इंटरमीडिएट कॉलेज, राजकीय और सहायता प्राप्त संस्कृत विद्यालय, अशासकीय सहायता प्राप्त अल्पसंख्यक हाईस्कूल/इंटरमीडिएट कॉलेज में अलग-अलग श्रेणी के शिक्षकों की भर्ती नवीन आयोग से की जानी चाहिए।



\
Jugul Kishor

Jugul Kishor

Next Story