×

स्वीकृत से ज्यादा फ्लैट बनाने पर सुपरटेक कम्पनी दे जवाब: हाईकोर्ट

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कंस्ट्रक्शन कंपनी सुपरटेक से उसकी जार सोसायटी में स्वीकृत से ज्यादा फ्लैट बनाने को लेकर दाखिल याचिका पर जवाब मांगा है।

Harsh Pandey
Published on: 6 Nov 2019 10:38 PM IST
स्वीकृत से ज्यादा फ्लैट बनाने पर सुपरटेक कम्पनी दे जवाब: हाईकोर्ट
X

प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कंस्ट्रक्शन कंपनी सुपरटेक से उसकी जार सोसायटी में स्वीकृत से ज्यादा फ्लैट बनाने को लेकर दाखिल याचिका पर जवाब मांगा है।

यह आदेश न्यायमूर्ति पीकेएस बघेल एवं न्यायमूर्ति पीयूष अग्रवाल की खंडपीठ ने धर्मेंद्र कुमार सिंह सेंगर की याचिका पर दिया है।

याचिका के अनुसार सुपरटेक को जार सोसायटी में 844 फ्लैट बनाने की अनुमति दी गई थी लेकिन उसने वहां 1060 फ्लैट बना लिए।

सुपरटेक के अधिवक्ता ने कहा...

सुपरटेक के अधिवक्ता का कहना था कि यदि ध्वस्तीकरण का आदेश हुआ तो फ्लैट खरीदने वालों को काफी नुकसान उठाना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें. चोरी हो गया दिल्ली का ये फुटओवर ब्रिज, है गजब कहानी

कोर्ट ने कहा कि जिन लोगों ने फ्लैट खरीदे हैं, उन्हें इस याचिका के बारे में जानकारी दी जाए। याची भी अखबारों में इस आशय की सूचना प्रकाशित करके लोगों को याचिका की जानकारी मुहैया कराए।

कोर्ट ने सभी पक्षकारों से याचिका पर चार सप्ताह में जवाब दाखिल करने को कहा है। साथ ही इस दौरान किसी तीसरे पक्ष का हित सृजित किए जाने पर वह याचिका के निर्णय पर निर्भर होगा।

यह भी पढ़ें. मोदी का मिशन Apple! अब दुनिया चखेगी कश्मीरी सेब का स्वाद



Harsh Pandey

Harsh Pandey

Next Story